Entertainment Bollywood News Live Updates 26 June, 2023: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। सलमान खान के टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से एक और कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया गया है। एक्ट्रेस पलक पुरसवानी को घर से बेघर किया गया है। पंजाबी इंडस्ट्री से ‘बिग बॉस’ तक में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल को लेकर खबर सामने आ रही है कि अब वो सलमान खान के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। वो अपने नए गाने ‘यार का सताया हुआ है’ में एक्टर संग दिखेंगी। इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया है। इसके साथ ही टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहित रैना ने बेटी की पहली झलक दिखाई है। उन्होंने उसके साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो काफी चर्चा में है। उन्होंने फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘पहला मानसून मुबारक हो मेरे बच्चे…।’ मनोरंजन जगत की खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बनने के बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। वह फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आएंगी, जोकि जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
छत्तीसगढ़ के फेमस कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई है। रायपुर में कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे। इसी बीच ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गई है।
साउथ एक्टर सूरज कुमार उर्फ ध्रुवण शनिवार को मैसूर-गुंडलुपेट हाईवे पर भयानक एक्सीडेंट हो गया। एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने में एक गाड़ी से टक्कर लगने पर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भयंकर एक्सीडेंट में 24 साल के सूरज का दाहिना पैर बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे डॉक्टरों को काटना पड़ा।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने एक्टिंग के साथ-साथ एक नए बिजनेस में हाथ डाला है। खबरों की मानें तो एक्टर ने एक शराब कंपनी में इंवेस्ट किया है। उन्होंने व्हिस्की का नया ब्रांड द ग्लेवॉक नामक स्कॉच व्हिस्की ब्रांड लॉन्च किया है। उन्होंने एल्कोहल और बेवरेज स्टार्टअप Cartel & Bros से हाथ मिलाया है।
नुसरत जहां और यश दासगुप्ता ने अपना प्रोडक्शन हाउस YD लॉन्च किया है। इस प्रोडक्शन के बैनर तले पहली बंगाली फिल्म ' MENTAAAL' बनाने का ऐलान किया गया है।
साउथ एक्टर थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म 'लियो' को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में इसकी रिलीज से पहले ही एक्टर एक गाने को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का गाना 'ना रेडी' को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। एक्टर पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' के टिकट प्राइस को एक बार फिर से कम किया गया है। फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए जानकारी दी गई है कि इसके टिकट 112 रुपए में खरीद सकते हैं और फैमिली के साथ फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
मलयाली एक्टर पृथ्विराज सुकुमारन एक फाइट सीक्वेंस शूट कर रहे थे इसी दौरान वह घायल हो गए। उनके पैरों में चोट आई है। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। 26 जून यानी की आज उनके पैरों की सर्जरी भी की जाएगी।
'द केरल स्टोरी' के बाद विपुल अमृतलाल शाह और सुदीप्तो सेन ने एक बार फिर से हाथ मिला लिया है। दोनों फिल्म 'बस्तर' कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित होने वाली है।
सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने AI कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। अब वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए मनोरंजन करेंगे।
सारा अली खान को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनकी ट्रेडिशनल लुक में तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनका सादगी भरा लुक देखने के लिए मिल रहा है। एक्ट्रेस ने बीते दिनों ही इंदौर में गणपति बप्पा के दर्शन किए हैं। वो दर्शन के लिए खजराना गणेश मंदिर पहुंची हैं।
शाहिद कपुर और मीरा राजपूत को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों का ही कैजुअल लुक देखने के लिए मिला। मीरा के नो-मेकअप लुक ने फैंस का दिल चुरा लिया है। देखिए…
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हाल ही में अहमदाबाद में फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन के लिए गए। इस दौरान का इवेंट से दोनों एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। देखिए…
मलाइका अरोड़ा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर अपने हिट गाने 'चल छैया छैया' पर कमाल के डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं। उनका डांस देखते ही बन रहा है।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के वीकेंड का वार में पलक पुरसवानी को घर से बेघर कर दिया गया है। आकांक्षा पुरी अनकंफर्टेबल दिखी हैं। जानिए बिग बॉस से जुड़े सभी अपडेट्स। पढ़िए पूरी खबर…
शहनाज गिल को लेकर खबर सामने आ रही है कि अब वो सलमान खान के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। वो अपने नए गाने ‘यार का सताया हुआ है’ में एक्टर संग दिखेंगी। इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया है।
टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहित रैना ने बेटी की पहली झलक दिखाई है। उन्होंने उसके साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो काफी चर्चा में है। उन्होंने फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘पहला मानसून मुबारक हो मेरे बच्चे…।’