Engineers Day 2019, Bollywood Actors Who Completed Engineering Successfully: इंजीनियरिंग करना और इंजीनियर बनना हर किसी का सपना होता है। हर घर में ये कहते हुए कोई ना कोई मिल जाएगा कि वह इंजीनियर बनना चाहता है। ऐसे ही बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इस सपने को संजोया और इसकी पढ़ाई पूरी कर इंजीनियर की उपाधि पाए लेकिन लोगों को एंटरटेन करने के लिए एक्टिंग की राह पकड़ ली। राजकुमार हिरानी ने तो बकायदा इसको लेकर एक फिल्म थ्री इडियट ही बना डाली है। लोगों ने इसकी कहानी को खूब सराहा था। हम ऐसे ही उन बॉलीवुड एक्टर्स की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने एक्टिंग में आने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं।
विक्की कौशल- विकी कौशल के पिता बॉलीवुड एक्शन निर्देशक श्याम कौशल अपने फिल्म के बारे में बखूबी जानते थे इसलिए विकी को पहले प्रोफेशलन कोर्स करवाए। मासान फिल्म करने से पहले विकी के पास मुंबई के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में इंजीनियरिंग की डिग्री थी।
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)- तापसी पन्नू एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। तापसी ने फिल्मों में आने से पहले नई दिल्ली में गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक कर चुकी थीं। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मॉडलिंग की दुनिया में चली गईं।
कार्तिक आर्यन- लुका-छिपी एक्टर कार्तिक आर्यन ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से जैव प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है।
कृति सेनन- बॉलीवुड फिल्म हीरोपंती से चर्चा में आईं एक्ट्रेस कृति सेनन ने जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री पूरी की। कृति के पिता सीए हैं तो माँ एक प्रोफेसर हैं।
सुशांत सिंह राजपूत- सुशांत इंजीनियर सेलेब के एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में डिग्री हासिल की है। यही नहीं सुशांत ने 2003 एआईईईई परीक्षा में सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने 11 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास की है। हाल में सुशांत की आई फिल्म छिछोरे में भी उन्होंने एक इंजीनियर का ही किरदार निभाया है।