बॉलीवुड में बहुत से एक्टर हैं, जिन्होंने स्क्रीन पर किसिंग और इंटीमेट सीन दिए मगर किसी को भी सीरियल किसर जैसा कोई टैग नहीं मिला। लेकिन, इमरान हाशमी जिस भी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड सीन करते थे वो चर्चा में ही आ जाता था। मल्लिका शेरावत के साथ उन्होंने काफी इंटीमेट सीन्स दिए हैं। उन्होंने तनुश्री दत्ता, जन्नत गर्ल सोनल चौहान और कंगना रनौत तक के साथ बोल्ड सीन देकर खूब सुर्खियां बटोरी है। जिस फिल्म में इमरान हाशमी होते थे तो उसमें किसिंग सीन ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता था। इसी वजह से उन्हें सीरियल किसर का टैग भी मिल गया। लेकिन, क्या आपको पता है कि कभी इमरान हाशमी कैमरा फेस करने से डरते थे? चलिए बताते हैं उनके बारे में।
इमरान हाशमी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 24 मार्च, 1979 को हुआ था। उनके पिता अनवर हाशमी अभिनेता थे। फिल्म ‘बहारों की मंजिल’ में उन्होंने बतौर हीरो काम किया था। वहीं, इमरान की मां माहेरा हाशमी एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थीं। एक्टर एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। उनके पिता से पहले दादी 40 के दशक की एक लोकप्रिय अभिनेत्री रही हैं। फिल्मी पर्दे पर उनको पूर्णिमा के नाम से जाना जाता था। ऐसे में दादी और पिता के नक्शे कदम पर इमरान भी चले और फिल्मों में आए। लेकिन, फिल्मों आना और नाम कमाना उनके लिए कोई आसान काम नहीं थे भले ही वो फिल्मी परिवार से आते हैं।
कैमरा से लगता था डर, फिल्मों से भी निकाला
इमरान हाशमी के लिए फिल्मों में करियर की शुरुआत करना आसान नहीं था। शुरुआत में उन्हें कैमरा से डर लगता था। इमरान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई ऐड्स में काम किया था। डर के बावजूद भी उन्होंने कैमरे का सामना किया और करियर की शुरुआत की। वहीं, शुरुआत में रिजेक्शन का भी सामना किया। पहले वो बतौर हीरो ‘ये जिंदगी का सफर’ से डेब्यू करने वाले थे लेकिन, 2003 में ‘फुटपाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। ‘फुटपाथ’ से ‘जन्नत’ तक उनका सफर काफी कठिन रहा। इस बीच काफी उतार-चढ़ाव देखे। फिल्मों में इंटेंस सीन्स की वजह से काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा फिर ‘सीरियल किसर’ का टैग मिला। इस टैग से बाहर आ नहीं पाए। लेकिन, वो खुद पर लगे इस टैग को हटाने में लगे रहे।
इमरान हाशमी को भले ही ‘सीरियल किसर’ का टैग मिला था लेकिन, उनकी पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग कम नहीं थी। उनकी फिल्म ‘जन्नत’ को जब सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था तो इस फिल्म ने बवाल ही काट दिया था। यूथ में उनका तगड़ा क्रेज था। यहां तक कि पाकिस्तान में भी उनकी दीवानगी इस कदर थी कि ‘जन्नत’ की रिलीज के बाद वहां पर भगदड़ मच गई थी।
इमरान हाशमी का फिल्मी करियर
इमरान हाशमी के फिल्मी करियर की बात की जाए तो 2003 में ‘फुटपाथ’ से करियर की शुरुआत करने के बाद उनके हाथ लगी अनुराग बसु की फिल्म ‘मर्डर’, जिसमें मल्लिका शेरावत थीं। इसका निर्माण मुकेश भट्ट ने किया था। फिल्म में मल्लिका और इमरान के बीच काफी इंटेंस सीन्स थे। इस फिल्म से एक्टर का करियर चल पड़ा। मल्लिका और इमरान की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद वो मोहित सूरी की ‘जहर’ नजर आए। यहां से तो इमरान हाशमी का जहर लोगों में फैल गया। फिल्म में शमिता शेट्टी और उदिता गोस्वामी थीं। उदिता संग इमरान की केमिस्ट्री हिट रही। फिर दोनों की जोड़ी 2006 में ‘अक्सर’ में नजर आई। इसके पहले वो 2005 में कुणाल खेमू के साथ ‘कलयुग’ में दिखे थे। यहां तक आते-आते इमरान हाशमी सीरियल किसर तो बन चुके थे। फिर वो कंगना रनौत के साथ ‘गैंगस्टर’ बनकर आए और पर्दे पर फिर से छा गए। बाद में सोनल चौहान के साथ ‘जन्नत’ का भी सफर कर लिया।
इमरान हाशमी ने ‘राज’, ‘मर्डर 2’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘जन्नत 2’, ‘राज 3’ और ‘वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि बाद में एक्टर ने फिल्मों से लंबे समय के लिए ब्रेक ले लिया था। इसके बाद उन्होंने 2023 में कमबैक किया। इस बार उन्होंने सोच लिया था कि वो अपनी सीरियल किसर वाली इमेज को बदलेंगे। इसके लिए उन्होंने सलमान खान की ‘टाइगर 3’ से बड़े पर्दे पर वापसी की और विलेन बनकर वो छा गए। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अब वो धाक जमा चुके हैं। उन्होंन सीरीज ‘शो टाइम’ में मौनी रॉय के साथ काम किया और उन्हें काफी पसंद भी किया गया।
महेश भट्ट के भांजे लगते हैं इमरान हाशमी
बहरहाल, आपको बता दें कि इमरान हाशमी और महेश भट्ट के बीच पारिवारिक रिश्ता है। एक्टर रिश्ते में उनके भांजे लगते हैं। इमरान की दादी मेहरबानो और मेहश भट्ट की मां शिरीन मोहम्मद अली सगी बहनें थीं। इस लिहाज से इमरान, महेश भट्ट के भांजे लगते हैं। महेश ने ही इमरान को फिल्मों में पहला ब्रेक ‘फुटपाथ’ से दिया था और एक्टर ने सबसे ज्यादा फिल्में भी महेश भट्ट के साथ ही की हैं।