Emmy Awards 2024: पिछले काफी समय से लोग एमी अवॉर्ड्स का इंतजार कर रहे थे और 15 सितंबर को उनका यह इंतजार खत्म हो गया। दरअसल, एंटरटेनमेंट जगत के सबसे फेमस और प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक एमी को इस बार लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में ऑर्गेनाइज किया गया। इसके बाद 16 सितंबर को इन्हें सुबह 5:30 बजे विशेष रूप से लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया गया।

एमी अवॉर्ड्स 2024 में इस बार ड्रामा सीरीज ‘शोगन’, कॉमेडी सीरीज ‘द बीयर’ और ‘हैक्स’ का दबदबा देखने मिला। इसके साथ ही कई दूसरी कैटेगरी में भी अवॉर्ड दिए गए। चलिए जानते हैं विनर लिस्ट के बारे में।

किसने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

76वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में एक्टर और एक्ट्रेस से लेकर कई फिल्मों तक ने अवॉर्ड अपने नाम किए। बता दें कि जेरेमी एलन व्हाइट ने कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया, तो वहीं अन्ना सवाई को ड्रामा सीरीज ‘शोगुन’ में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा इसी सीरीज के एक्टर हिरोयुकी सानाडा ने बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में बाजी मारी है।

यहां देखें विनर की लिस्ट

बेस्ट ड्रामा– शोगन को

बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज: हिरोयुकी सनाडा को शोगन के लिए

बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज: अन्ना सवाई को शोगुन के लिए

सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज: बिली क्रुडुप को द मॉर्निंग शो के लिए

सपोर्टिंग एक्ट्रर इन कॉमेडी सीरीज: एबन मॉस-बचराच को द बियर के लिए

सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज: एलिजाबेथ डेबिकी को द क्राउन के लिए

बेस्ट डायरेक्शन ड्रामा सीरीज: शोगुन के डायरेक्टर फ्रेडरिक ईओ टोये

बेस्ट राइटिंग ड्रामा सीरीज: स्लो हॉर्स के राइटर विल स्मिथ

लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज: जेरेमी एलन व्हाइट को द बियर के लिए

लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज: जीन स्मार्ट को हैक्स के लिए

स्क्रिप्टेड वैराइटी सीरीज: लास्ट वीक टूमाइट विथ जॉन ओलिवर

रियलिटी कॉम्पिटिशन प्रोग्राम: द ट्रेटर्स

लीड एक्टर इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी: रिचर्ड गैड, बेबी रेनडियर

सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी: लैमोर्न मॉरिस, फार्गो