फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इन दिनों एल्विश यादव जयपुर में हैं जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसे देख सभी हैरान रह गए हैं।
जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एल्विश को एक शख्स के साथ लड़ाई करते देखा गया है। इस दौरान रेस्टोरेंट में पुलिस भी मौजूद थी। उनका यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है।
अब इस वायरल वीडियो पर एल्विश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूट्यूबर ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए एक ऑडियो क्लिप जारी की है। बता दें कि इसके पहले यूट्यूबर एल्विश रेव पार्टी में सांप और उसके जहर के इस्तेमाल करने के मामले को लेकर भी चर्चा में बने हुए थे।
एल्विश यादव ने दी सफाई
एल्विश यादव का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘देखो भाई मैटर ये है कि ना मेरे को लड़ाई करने का शौक है और ना हाथ उठाने का। मैं अपने काम से काम रखता हूं। मैं नॉर्मल चलता हूं। जो फोटो खिंचवाने का कहता है, फोटो खिंचवाता हूं। और तुम्हें दिख रहा है कि साथ में पुलिस भी चल रही है और कमांडो भी हैं कि कुछ गलत कर दिया और पता नहीं चलेगा। कोई ऐसा सीन नहीं था, लेकिन अगर कोई मुझे मां-बहन की गाली देगा तो मैं नहीं छोड़ूंगा। ये मेरा पर्सनल था, उसने मुझे पर्सनल जा कर बोला तो मैंने भी उसे पर्सनल जा कर दे दिया। मुझे इस बात का कोई गम नहीं। ये मेरा स्टाइल है। वो मुंह से बोलता है, हम मुंह से नहीं बोल पाते भाई।’
क्या है पूरा मामला
बता दें कि रविवार रात यूट्यूबर जयपुर के एक रेस्टोरेंट में नजर आए। वह रेस्टोरेंट के बाहर निकल रहे थे कि तभी पीछे किसी की आवाज सुनकर पीछे मुड़ते हैं और फिर गुस्से में उसकी ओर बढ़ते हैं। फिर वो वहां बैठे एक शख्स को थप्पड़ मारने लगते हैं। ये देख लोग इकट्ठा हो जाते हैं। इस मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचते दिखाई देते हैं। हालांकि एल्विश यादव की PR टीम ने अभी इस मामले के बारे में चुप्पी साधी हुई है, लेकिन एल्विश यादव ने खुद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।