नोएडा के एक फार्म हाउस में हो रही रेव पार्टी में जहरीले सांप के जहर को ड्रग्स की तरह इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। बड़ी बात ये है कि इसमें ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विजेता एल्विश यादव का नाम सामने आ रहा है। उन पर न केवल सांपों की तस्करी करने का बल्कि विदेशी लड़कियां सप्लाई करने का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव इन पार्टियों के लिए सांपों के जहर का इंतजाम करते हैं और विदेशी लड़कियां भी सप्लाई करते हैं। पुलिस के स्टिंग ऑपरेशन के बाद इस रेव पार्टी का खुलासा हुआ।

ये खबर आग की तरह फैल गई है। एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी सफाई दी है और उन पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एल्विश यादव के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। उनका कहना है कि एल्विश को फंसाने के लिए ये सब किया जा रहा है।

एल्विश यादव ने अपने वीडियो में कहा है कि जब वह सुबह सोकर उठे तो उन्हें इस खबर के बारे में पता चला। उनका कहना है कि न वह गिरफ्तार हुए और न ही नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए हैं। उन पर लगे आरोपों में जरा भी सच्चाई नहीं है। इसके साथ ही एल्विश ने कहा कि वह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाना चाहते हैं कि इस मामले में उनकी संलिप्तता नहीं है और अगर वह एक प्रतिशत भी इसमें शामिल पाए गए तो वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

फैंस कर रहे सपोर्ट

एल्विश की पोस्ट पर सबसे पहले बंगाल से भाजपा कार्यकर्ता अमित ठाकुर ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, “एल्विश यादव ने बयान किया जारी। अगर दोषी हूं तो किसी भी तरीके की सजा के लिए तैयार हूं। सभी आरोप निराधार वह लगभग 1 महीने से अपने विभिन्न कार्यक्रमों और शूटिंग में व्यस्त हैं। कभी लंदन, कभी मुंबई, कभी इंदौर, कभी अहमदाबाद में चल रहे हैं कार्यक्रम। नोएडा जाने का कोई सवाल ही नहीं उठाता।” एल्विश के फैंस का कहना है कि वह उनके साथ हैं। एल्विश को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

सांप के साथ वायरल हुई एल्विश की तस्वीर

आपको बता दें कि जहरीले सांपों की तस्करी की खबरों के बीच एल्विश की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह हाथ में सांप पकड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर उनके फैंस कमेंट्स कर उनका साथ देने की बात कर रहे हैं।