Elvish Yadav House Firing Case: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर 17 अगस्त को कुछ अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी, जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए 22 अगस्त को एक शख्स को गिरफ्तार किया था और अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने दो और शूटर को गिरफ्तार किया है, जिनके तार हिमांशु भाऊ गिरोह से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपियों की पहचान गौरव और आदित्य के रूप में की गई है। दोनों व्यक्तियों को उनकी गतिविधि के बारे में सीक्रेट सूचना मिलने के बाद एक नियोजित अभियान चलाकर दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके के पास से गिरफ्तार किया गया। इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी बात की।
यह भी पढ़ें: शादी के दो साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, क्यूट अंदाज में कपल ने दी गुड न्यूज
क्या बोले पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “आरोपियों पर एल्विश यादव के घर पर 17 अगस्त को हुई गोलीबारी की घटना में सीधे तौर पर शामिल होने का संदेह है।’’ दरअसल, गोलीबारी के बाद इंस्टाग्राम पर एक कथित पोस्ट सामने आई थी, जिसमें हिमांशु भाऊ गैंग ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।
अधिकारी ने बात करते हुए आगे कहा, ‘‘हमले के मकसद का पता लगाने और साजिश में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।’’ पुलिस ने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
17 अगस्त की सुबह यूट्यूबर एल्विश के गुरुग्राम वाले घर के बाहर दो नकाबपोश हमलावरों ने 25-30 राउंड फायरिंग की। हालांकि, उस समय यूट्यूबर अपने घर पर नहीं थे। वहीं, यह घटना उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई। फायरिंग के बाद इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने ली थी।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर का दावा- 8 सालों में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए ऋतिक रोशन, बॉक्स ऑफिस पर फीकी रहीं फिल्में