अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- द रिंग्स ऑफ पॉवर’ 2 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। जिसे प्रशंसकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। किसी को ये बेहद पसंद आ रही है तो कई लोग इसमें खामियां निकाल रहे हैं। टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने भी इस वेब सीरीज को खराब बताया है।

दरअसल ये वेब सीरीज दिवंगत लेखक जे.आर.आर टॉल्किन की किताब पर आधारित है। इस वेब सीरीज को लेकर निराशा जताते हुए एलन मस्क ने अपने ट्विटर पर जे.आर.आर टॉल्किन का जिक्र किया और लिखा कि उन्हें भी स्वर्ग में भी शांति नहीं मिल रही होगी। एलन मस्क ने इस बिग बजट फेंसी ड्रामा को लेकर कुछ ट्वीट किए। पहले में उन्होंने लिखा कि ‘टॉल्किन को भी स्वर्ग में शांति नहीं मिल रही होगी।”

इसके अलावा उन्होंने दूसरा ट्वीट किया और लिखा कि ”अब तक का लगभग हर पुरुष पात्र कायर,बुरा या दोनों है। केवल गैलाड्रियल बहादुर, स्मार्ट और अच्छा है।” बता दें कि गैलाड्रियल शो की फीमेल लीड है, जो एक योद्धा दिखाई गई है।

बता दें कि ‘द रिंग्स ऑफ पावर द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ ‘द हॉबिट’ का प्रीक्वल है। इसके कलाकारों पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। फैंस इस बात से परेशान हैं कि कैसे उपन्यास और फिल्मों में चरित्र की रीगल प्रकृति को इस तरह के एक्शन से भरपूर सीरीज में तब्दील करके दिखाया जा रहा है। बावजूद इसके इसे तमाम लोग देख रहे हैं।

Also Read
OTT Releases This Week: अक्षय कुमार की कठपुतली से लेकर थॉर: लव एंड थंडर तक, इस हफ्ते ओटीटी पर देखें ये वेब सीरीज और फिल्में

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के आंकड़ों की मानें तो इस वेब सीरीज को अब तक दुनियाभर में 25 मिलियन लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं इस वेब सीरीज ने आईएमडीबी की लिस्ट में भी अपना नाम दायर कर लिया है। ये दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक बन चुकी है।

ये वेब सीरीज अब तक की अमेजन प्राइम पर आने वाली सबसे महंगी सीरीज है। जिसे करीब 400 मिलियन डॉलर में बनाकर तैयार किया गया है। ये अंग्रेजी के अलावा भारत में कई भाषाओं में रिलीज की गई। हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषी दर्शक भी इस वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।