बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं अब एक्टर को भारत निर्वाचन आयोग ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
चुनाव आयोग ने राजकुमार राव को नेशनल आइकन बनाने की घोषणा की है। भारत निर्वाचन आयोग 26 अक्टूबर को अभिनेता राजकुमार राव को अपना नेशनल ऑइकन नियुक्त करेगा। बता दें कि नेशनल आइकन वोटिंग को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं। उनकी कोशिश वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की होती है।
राजकुमार राव को बनाया जाएगा नेशनल आइकॉन
साल 2017 में रिलीज हुई एक्टर की फिल्म ‘न्यूटन’ एक ऐसी फिल्म है जिसने उन्हें अलग पहचान दिलाई थी। इस फिल्म एक्टर ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव कराने वाले एक अधिकारी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।
चुनाव आयोग उनके इस किरदार से लोगों में वोटिंग के लिए जज्बा जगाना चाहता है। एक्टर को ये जिम्मेदारी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सौंपी जा रही है। बता दें, जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं वो एमपी, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ है। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने इसी साल अगस्त में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकॉन बनाया था। इनके अलावा चुनाव आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी, आमिर खान एम एस धोनी और एम सी मैरी कॉम जैसे खिलाड़ियों को नेशनल आइकॉन बना चुका है।
नेशनल आइकन का क्या काम होता है
बता दें कि चुनाव आयोग किसी एक सेलेब्स को नेशनल आइकन बनाता है। वह सेलिब्रिटी चुनाव आयोग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर साइन करता। इसके बाद वह सेलिब्रिटी विज्ञापन के जरिये, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये या अन्य कार्यक्रमों के जरिये लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करता है यह प्रक्रिया अगले 3 सालों के लिए होती है।
राजकुमार राव वर्कफ्रंट
वहीं राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्टर हाल ही में वो नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब्स में नजर आए थे। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था। इसमें उनके साथ दुलकर सलमान, गुलशन देवैया भी अहम भूमिका में थे।