मशहूर फिल्म फिल्ममेकर अनुराग कश्यप राजनीति से लेकर सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से राय रखते रहे हैं। देश में इस समय लोकसभा चुनाव हो रहा है। राजनीति और फिल्मों से जुड़े लोग आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रहे हैं। इस बीच अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया था कि, ‘खैर भाजपा के भीतर ही मोदी का एक बेहतर विकल्प है बाहर नहीं। मैं कई बार कहूंगा कि राजनीति भ्रष्ट हो चुकी है और भ्रष्टाचार इतना गहरा है कि यह एक आदर्श बन गया है। इससे नहीं निकल सकते लेकिन नफरत की राजीति से मुक्ति पा सकते हैं।’ अनुराग ने एक के बाद एक कई ट्वीट किया था। अनुराग ने लिखा था कि, ‘इस गंदगी को साफ करने के लिए गठबंधन सरकार बनाना होगा। इसके आलावा कोई परम शक्ति नहीं है। ऐसा तभी हो सकता है जब लोग उन उम्मीदवारों के लिए वोट करें, जिन पर उन्हें भरोसा है ना कि पीएम बनाने के लिए करें।’
फिल्म मेकर ने एक प्रधानमंत्री से क्या अपेक्षाएं होती हैं इस पर भी बेबाकी से लिखा, ‘हमें एक ऐसे पीएम की जरूरत है, जो वास्तव में उन बदलावों को करने में सक्षम हो, जो वे चाहते हैं या उनसे अपेक्षित हैं। ऐसा पीएम नहीं जो सारी ताकत झोंक देता है और बस उस पर बैठ जाता है। सिर्फ बेतरतीब दावे करता है। हमें निश्चित रूप से एक प्राइम मिनिस्टर की जरूरत है न कि चौकीदार की।’
भाजपा के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के बारे में अपनी राय को रखते हुए अनुराग ने ट्वीट किया था, ‘मैं बताना चाहूंगा कि भाजपा के भीतर मोदी से कहीं ज्यादा बेहतर विकल्प नितिन गडकरी हैं। आप राजनीति से भ्रष्टाचार को बाहर नहीं निकाल सकते। सभी की यही दशा है। लेकिन आप राजनीति से डर, नफरत और सांप्रदायिकता को बाहर निकाल सकते हैं।’