एकता कपूर की गिनती हिंदी फिल्म एंड टेलीविजन इंडस्ट्री की मोस्ट सक्सेसफुल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स में की जाती हैं। वह प्रोडक्शन हाउस ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ की हेड हैं। ‘नागिन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे कई पॉपुलर टीवी शोज के प्रोड्यूसिंग से लेकर ‘क्योंकि… मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी कई अन्य फिल्मों को प्रोड्यूस करने तक एकता ने इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है।
अब एकता अपनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एकता इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंची थीं। जहां एकता कपूर ने शादी से जुड़े सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शादी के सवाल पर क्या बोलीं एकता
एकता कपूर ने शादी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि “अक्सर मुझसे सवाल किया जाता था कि मैडम आप सेटल कब हो रही हैं। यह सुनते ही मुझे इतना गुस्सा आता था और बहुत चिढ़ होती थी। अब लोगों को मैं कैसे समझाऊं कि मैं पूरी तरह से सेटल हूं। अब और कितना सेटल होना बाकी है। गुस्से में कुर्सी पर बैठकर दिखाती हूं कि देखों में पूरी तरह से सेटल हूं। मुझे अब लाइफ में और सेटल नहीं होना है।”
सलमान खान का भी किया जिक्र
एकता ने आगे कहा कि “दरअसल लोगों के दिमाग में ये बात सेट हो चुकी है कि अगर कोई महिला शादी करती हैं, तो ही वो सेटल होती है। यह सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य होता है कि सेटल होने के लिए शादीशुदा ही होना जरूरी क्यों है? मुझे ये सुनकर बहुत अजीब लगता है। क्या कोई लड़की बिना शादी के अपनी जिंदगी नहीं जी सकती है। हर किसी का लाइफ को जीने का अलग-अलग तरीका होता है। जिंदगी जीने और सेटल होने के लिए शादी करने की जरूरत नहीं होती। शादी के सवाल सिर्फ लड़कियों से ही नहीं बल्कि लड़कों से भी किए जाते हैं। सलमान भाई से भी अक्सर सवाल किया जाता है कि शादी कब कर रहे हो।”
कब रिलीज हो रही है ‘थैंक यू फॉर कमिंग’
वहीं बात अगर ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की करें तो इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा शहनाज गिल डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह मॉल, नताशा रस्तोगी, गौतमिक, सुशांत दिवगीकर, सलोनी दैनी, डॉली अहलूवालिया, करण कुंद्रा अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म को अनिल कपूर भी खास रोल में हैं। यह फिल्म 22 सितंबर 2023 को रिलीज होगी।