करीना कपूर खान के कजिन और रीमा जैन के बेटे अरमान जैन को ईडी (Enforcement Directorate) ने समन भेजा है। ये समन टॉप्स ग्रुप्स के केस में भेजा गया है। केस को लेकर अरमान के साउथ मुंबई वाले घर Altamount में भी छानबीन की गई थी। खबर है कि 175 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग में अरमान जैन का नाम आया है, इसके बाद अब रणबीर कपूर के कजिन अब कानूनी उलझन में फंसते दिख रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो मामले में उनका नाम शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग सरनाईक के साथ उनके संबंधों की वजह से आया है। विहंग के खिलाफ पहले से ही इस मामले में जांच चल रही है। जिसके बाद अब कपूर खानदान के बेटे अरमान पर भी शिकंजा कसता दिख रहा है। खबरों के मुताबिक कई सबूत भी ईडी के हाथ लगे हैं।
इसी के बाद अरमान को समन जारी किया गया। मंगलवार को अरमान के घर छापा पड़ा था। इसी बीच खबर आई थी कि अरमान के मामा यानी राजीव कपूर का निधन हो गया है। इसके बाद ईडी ने परिवार को राजीव के घर जाने की इजाजत दे दी थी। जब छापे मारी का काम पूरा हो गया इसके बाद ईडी ने अरमान को भी अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी।
बताते चलें, टॉप्स ग्रुप के पूर्व कर्मचारियों की शिकायत पर कंपनी के प्रमोटर राहुल नंदा और दूसरे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। 28 अक्टूबर 2020 को दर्ज कराई गई FIR में लिखा गया था कि टॉप्स ग्रुप ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) को 175 करोड़ रुपए का चूना लगाया है।
अरमान जैन फिल्म हम दीवाना दिल में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा अरमान जैन ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर, एक मैं और एक तू और माय नेम इज खान जैसी फिल्मों में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया।