ED Raids on Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुसीबत में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, ईडी ने मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अश्लील सामग्री के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में छापेमारी की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस अभियान में कपल के घर के साथ-साथ मामले में शामिल अन्य लोगों की प्रॉपर्टी की तलाशी भी ली गई है।
2021 से जुड़ा है मामला
बताया जा रहा है कि ये केस 2021 के मुंबई पुलिस मामले पर आधारित है। शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। राज ने उस समय इस मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था।
राज पर लगे थे कई आरोप
एडल्ट कंटेंट केस के मामले में, अधिकारियों ने अनुचित सामग्री बनाने में उनकी भागीदारी का भी आरोप लगाया। वहीं, उन पर अश्लील सामग्री बनाना और बेचना, महिलाओं से संबंधित अश्लील फिल्म बनाना, बेचना, प्रसारित करना और इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील कंटेंट समेत कई कानूनी प्रावधानों के तहत आरोप लगे हैं।
दरअसल, राज कुंद्रा पर यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने ‘हॉटशॉट्स’ एप्लिकेशन के जरिए एडल्ट वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान की, जिसे बाद में Apple और Google द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया। अपने वियान इंडस्ट्रीज ऑफिस से काम करते हुए, कुंद्रा कथित तौर पर यूके स्थित कंपनी के कंटेंट की आपूर्ति का प्रबंधन करते थे। उनके आईटी निर्देशक रयान थोरपे इसका संचालन और फाइनेंसियल लेन-देन की निगरानी करते थे। उस दौरान कुंद्रा ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने 2019 में ही ‘हॉटशॉट्स’ को 25,000 अमेरिकी डॉलर में बेचा था और आर्म्स प्राइम मीडिया बनाया था।
ईडी ने कुर्क की करोड़ों की प्रॉपर्टी
वहीं, कुछ महीनों पहले ही ईडी ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी कुर्क की है। इसमें एक्ट्रेस का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला, इक्विटी शेयर शामिल हैं। बता दें कि ये वाला मामला बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम घोटाला भी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है।