Ed Raid At Dino Morea Residence: बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया अब फिर मुश्किलों में फंस गए हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मीठी नदी से गाद निकालने के कथित 65 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में मुंबई और केरल के 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया, बीएमसी के सहायक अभियंता प्रशांत रामुगाड़े और कई ठेकेदारों के घर भी शामिल हैं।

क्यों डिनो मोरिया के घर हुई छापेमारी?

बता दें कि इस मामले में अभिनेता डिनो मोरिया से ईओडब्ल्यू ने पहले भी दो बार पूछताछ की थी। अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी अवैध धन के प्रवाह का पता लगाने के लिए छापेमारी के दौरान जब्त किए गए फाइनेंशियल दस्तावेजों और अन्य मैटेरियल्स की जांच कर रहे हैं। यह छापेमारी मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज किए गए एक मामले के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत धन शोधन जांच का हिस्सा है।

Housefull 5 Review LIVE: ‘हाउसफुल 5’ कौन सा वर्जन है दमदार? A या B कौन सा क्लाईमैक्स दर्शकों को आ रहा है पसंद

कैसे फंसे डिनो मोरिया?

बता दें कि EOW ने जब एक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया था, तो उसकी वजह थी कि डिनो और उनके भाई ने इस केस के मुख्य आरोपी केतन कदम से फोन पर कई बार बातचीत की। ऐसे में EOW यह जानना चाहता है कि आखिर उनके और केतन के बीच क्या बातचीत हुई है। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें

क्या है मीठी नदी घोटाला मामला

इसमें शामिल आरोपियों ने कथित तौर पर 2021 और 2023 के बीच मीठी नदी से गाद निकालने, परिवहन और डंपिंग में अनियमितताएं करके बीएमसी को धोखा देने की साजिश रची। यह नदी शहर से होकर अरब सागर में गिरती है। आरोप है कि विशेष ड्रेजिंग उपकरण किराए पर लेने के लिए टेंडर में कुछ सप्लायर को लाभ पहुंचाने के लिए हेरफेर किया गया था।

एसआईटी वर्तमान में व्यापक वित्तीय अनियमितताओं की पहचान करने के लिए 2005 से 2021 के बीच मीठी नदी की गाद निकालने की परियोजना पर किए गए 1,100 करोड़ रुपये के व्यापक व्यय की जांच कर रही है।