Mahesh Babu Got ED Notice: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) अक्सर विवादों से बचते हैं। बहुत कम ही देखने के लिए मिलता है कि वो विवादों की वजह से हेडलाइन्स में हों। एक बार उनके नाम की चर्चा तब खूब रही थी जब उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड उनको अफोर्ड नहीं कर सकता है और दूसरी बार आज वो हेडलाइन्स में हैं। इस बार वजह उनका कोई बयान नहीं बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा केस है। 100 करोड़ रियल स्टेट के स्कैम के केस में साउथ स्टार को ईडी ने तलब किया है। उन्हें समन जारी किया गया है और 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए हैदराबाद स्थित ईडी के ऑफिस में पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है।

दरअसल, महेश बाबू को समन हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट फर्म साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे भेजा गया है क्योंकि वो ग्रीन मीडोज के ब्रैंड एंबेसडर थे। कुछ समय पहले ही दोनों कंपनियों और उससे जुड़े कई निवेशकों के खिलाफ छापेमारी की गई थी। दोनों ही कंपनियों के लिए सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की थी। ये जांच तब शुरू हुई जब तेलंगाना पुलिस ने प्रमुख व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें भग्यानगर प्रॉपर्टीज लिमिटेड के निदेशक नरेंद्र सुराना और साई सुर्या डेवलपर्स के मालिक के सतीश चंद्र गुप्ता शामिल हैं। साईं सूर्या के मालिक सतीश चंद्र गुप्ता पर धोखाधड़ी के आरोप है। ईडी का मानना है कि उन डील्स में कैश पेमेंट कर धोखाधड़ी और मनी लॉड्रिंग की गई है।

बताया जा रहा है कि महेश बाबू को डेवलपर्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स का कथित रूप से एंड्रोस करने और कथित तौर पर 5.9 करोड़ रुपए की फीस लेने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जानकारी ये भी सामने आई है कि इस रकम में से 3.4 करोड़ चेक के जरिए पेमेंट की गई है। जबकि बाकी की रकम 2.5 करोड़ कथित तौर पर कैश में दी गई है। टीओआई की रिपोर्ट की मानें तो ईडी ने शंका जताई है कि कैश पेमेंट ग्रुप के लॉन्ड्रिंग फंड का हिस्सा हो सकता है। ईडी इसकी जांच कर रहा है। कई अधिकारियों की ओर से ये भी दावा किया गया है कि इस केस में 100 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन का संकेत देने वाले सबूत बरामद किए हैं।

प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे महेश बाबू

बहरहाल, अगर महेश बाबू के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। तेलुगु सिनेमा के प्रिंस कहे जाने वाले एक्टर एसएस राजामौली के साथ अनटाइटल्ड फिल्म SSMB29 में काम कर रहे हैं। बीते दिनों इसकी शूटिंग हैदराबाद में की जा रही थी। इस फिल्म के जरिए महेश बाबू राजामौली के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड का निधन, ढाई महीने पहले ही हुआ था तलाक, एक्ट्रेस ने की ये विनती | TV Adda