शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED ने बड़ा एक्शन लिया है। बिजनेसमैन की 97 करोड़ की प्रॉपर्टी ईडी ने अटैच कर दी है। ईडी की मुंबई ब्रांच ने पीएमएलएल एक्ट के तहत शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की कीमत की संपत्ति को अटैच किया है।

जब्त की गई संपत्ति में शिल्पा शेट्टी के नाम का जुहू में स्थित एक बंगला भी शामिल है। वहीं पुणे में मौजूद एक बंगले के अलावा राज कुंद्रा के नाम के कुछ शेयर भी ईडी ने अटैच किए हैं। ईडी ने ट्वीट करके खुद इसकी जानकारी दी है।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील का बयान

इस मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल का स्टेटमेंट आया है। उन्होंने कहा, ”हम कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे और अपने क्लाइंट्स की लिबर्टी और प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए मनी लॉन्डरिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत जरूरी कदम उठाएंगे। मेरे क्लाइंट्स मिस्टर राज कुंद्रा और मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं बनता है। हमें माननीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मेरा मानना ​​है कि जब हम माननीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष अपना निष्पक्ष प्रतिनिधित्व करते हैं, तो जांच एजेंसियां ​​भी हमें न्याय दे सकती हैं। हमें निष्पक्ष जांच पर भरोसा है। हम आवश्यकता पड़ने पर अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए कमिटेड हैं।

क्या होता है प्रापर्टी अटैचमेंट?

ईडी प्रिवेंसन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत किसी की संपत्ति को अटैच करती है। प्रापर्टी अटैचमेंट ईडी तब करती है जब उसके पास काले धन या धन की अनियमितता को लेकर पुख्ता कारण मौजूद होते हैं। इसके बाद संबंधित संपत्ति की जांच होती है और मामला अदालत जाता है, जहां इसकी कार्रवाई शुरू होती है। जब ईडी कोई प्रापर्टी अटैच करती है तो ऐसा नहीं होता कि उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। व्यक्ति उस प्रॉपर्टी का व्यक्तिगत या कामर्शियल इस्तेमाल कर सकता है, बस उसकी खरीद फरोख्त नहीं हो सकती है और उस संपत्ति को किसी और के नाम पर ट्रांसफर नहीं हो किया जा सकता है।

एडल्ट फिल्म मामले में भी फंस चुके हैं राज कुंद्रा

राज कुंद्रा इससे पहले एडल्ट फिल्म मामले को लेकर भी जेल जा चुके हैं। 19 जुलाई, 2021 को राज कुंद्रा को 11 अन्य लोगों के साथ एडल्ट फिल्में बनाने के आरोप में जेल भेजा गया था। 2 महीने जेल में बिताने के बाद 20 सितंबर को मुंबई की एक अदालत ने एडल्ट फिल्म मामले में राज कुंद्रा को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी। राज कुंद्रा ने इन आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है।