आरती सक्सेना

कोरोना की तीसरी लहर के बाद जब दिवाली पर नंवबर 2021 में एक बार फिर से थियेटर में फिल्में रिलीज होनी शुरू हुईं तो दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई। चूंकि पूर्णबंदी के कारण कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए अटकी हुई थीं, लिहाजा दिवाली पर सिनेमाघरों के खुलने के बाद सभी निर्माता-निर्देशक अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज को लेकर तैयारी में जुट गए। दिवाली के साथ ही कई फिल्में रिलीज हुईं और सिनेमाघरों में दर्शकों की उपस्थिति बहुत बढ़िया रही।

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा भी था कि मै चाहता हूं कि मेरी ही नहीं, बल्कि सबकी फिल्में हिट हों ताकि फिल्म उद्योग में ज्यादा पैसा आएं। अक्षय कुमार की बात कहीं ना कहीं सच होती नजर भी आई क्योंकि पूर्णबंदी के बाद रिलीज हुई कई फिल्मों ने बाक्स आफिस पर ऐसी कमाई की जिसे देखकर सभी अचंभित हो गए। फिर चाहे वह हालिया रिलीज फिल्म आरआरआर हो या डब फिल्म पुष्पा हो या फिर कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स हो।

2022 में कई फिल्में ऐसी रहीं, जिन्होंने उम्मीद से ज्यादा बाक्स आफिस में कमाई की। इसके साथ ही इस बार फिल्मों का बाक्स आफिस संग्रह कुछ ऐसा रहा, जिसने एकदिवसीय क्रिकेट मैच की याद दिला दी। इसमें आखिरी ओवर मे क्या होगा, किसी को पता नही होता। ठीक ऐसे ही 2022 में रिलीज हुई फिल्मों के बाक्स आफिस कमाई में ऐसे उतार-चढाव देखने को मिले जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। इनमें अल्लू अर्जुन अभिनीत डब फिल्म पुष्पा ने जहां बाक्स आफिस पर धमाल मचा दिया, वहीं कश्मीर फाइल्स ने बाक्स आफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कमा लिए।

इसी तरह संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म गंगूबाई काठियावाडी ने भी बाक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। वही दूसरी तरफ सलमान खान की अंतिम द ट्रुथ, जान अबा्रहम की सत्यमेव जयते-2 और अक्षय कुमार की बच्चन पांडे ने बाक्स आफिस पर पानी भी नहीं मांगा। वहीं समलैंगिकता पर आधारित बधाई दो और वहीं महानायक अमिताभ की फिल्म झुंड ने बाक्स अफिस में औसत कमाई करके अपनी लागत से ज्यादा रकम वसूल ली।

बाक्स अफिस पर कई फिल्में बुरी तरह विफल रहीं। इनमें बेलबाटम, बंटी बबली-2, वेले और बाहुबली फेम प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म राधेश्याम। इसी तरह कपिल देव और वर्ल्ड कप पर बनी रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 83, जिससे दर्शकों और निर्माताओं को बहुत ज्यादा उम्मीद थी, वे बाक्स अफिस पर सफलता नहीं पा सकीं।

दिवाली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार, अजय देवगन और कैटरीना कैफ की अभिनीत फिल्म सूर्यवंशी ने विश्व व्यापी 294 करोड़ रुपए का धंधा किया। वहीं रानी मुखर्जी और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म बंटी बबली-2 का संग्रह 22.01 करोड़ रहा। जान अब्राहम अभिनीत सत्यमेव जयते-2 का संग्रह 17.29 करोड़, सलमान खान और आयुश शर्मा अभिनीत फिल्म अंंितम द ट्रुथ की कमाई 58.37 करोड़, अक्षय कुमार अभिनीत बेलबाटम का 50 करोड़ , आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी का 38.57 करोड़, सुनील शेट्टी के पुत्र आहान शेट्टी की फिल्म तड़प का का 34.86 करोड़ रुपए संग्रह रहा। तड़प फिल्म की कमाई भले ही ज्यादा नहीं रही, लेकिन इस फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है।

इसी तरह अभिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म झुंड ने भी अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली। झुंड का बाक्स आफिस संग्रह 30 करोड़ रुपए रहा।
बधाई दो का दो हफ्ते का बाक्स आफिस संग्रहण 15.50 और विश्व व्यापी 28 करोड़ रहा। प्रभास अभिनीत राधेश्याम की दो हफ्ते की कमाई 15.50 करोड़ व विश्व व्यापी 154 करोड़ रुपए रही।

कश्मीर फाइल्स का विश्व व्यापी संग्रहण 303 करोड़, आरआरआर की विश्व व्यापी कमाई 500 करोड़, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म बच्चन पांडे की कमाई दो हफ्ते में 52 करोड़ और विश्व व्यापी 75 करोड़, संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाडी का विश्व व्यापी बाक्स आफिस संग्रहण 218 करोड़ रुपए रहा। अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा की विश्व व्यापी कमाई 326 करोड़ रही। इन फिल्मों के अलावा भी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। जैसे केजीएफ-2, आमिर खान अभिनीत लाल सिंह चड्ढा, प्रभास अभिनीत आदि पुरुष, अक्षय कुमार अभिनीत पृथ्वीराज चौहान आदि इन फिल्मों की रिलीज के बाद भी फिल्म उद्योग को काफी फायदा होने की संभावना है।