नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन सिंधु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर लगातार जारी है। कल किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और सरकार के मंत्रियों के बीच इस मुद्दे पर गतिरोध ख़त्म करने के लिए बैठक भी हुई, लेकिन वो बेनतीजा रही। किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं और उनकी मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए। इस विषय पर सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टियों के बीच टीका- टिप्पणी भी खूब देखने को मिल रही है।
रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘पूछता है भारत’ में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस नेता दुष्यंत नागर के बीच इसी मुद्दे को लेकर जमकर बहस देखने को मिली। बीजेपी प्रवक्ता जहां कांग्रेस सरकार की किसानों को लेकर पूर्व में किए गए फैसलों की कमियां गिना रहे थे वहीं कांग्रेस नेता हाल के आंदोलनों पर उनसे लगभग चीख – चीख कर सवाल पूछ रहे थे। इसी क्रम में कांग्रेस नेता इतने भड़क गए कि अर्नब गोस्वामी के शो में रिपब्लिक टीवी के टीआरपी के गिर जाने की बात कहने लगे।
दोनों नेता लगातार बोल रहे थे। दुष्यंत नागर ने रिपब्लिक टीवी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अर्नब गोस्वामी जी मैं आपको कहना चाहता हूं कि अगर आप झूठ बोलेंगे तो हफ्ते भर में आप देख लेना, आपके चैनल पर मैं ये ऐलान करके जा रहा हूं, आपकी टीआरपी गिर जाएगी। भारत के गरीब लोगों के घर में रिपब्लिक चैनल का स्विच बंद ही जाएगा, अगर आप भाजपा का प्रोपगैंडा चलाएंगे। इस बात को याद रखना।’
जवाब में बीजेपी प्रवक्ता कहते हैं, ‘बोलने से कुछ नहीं होगा, सबने कहानी पढ़ी है, रंगा सियार की कहानी।’ दुष्यंत नागर लगातार बोलते हुए कहते हैं, ‘आप दिन रात बोलते हो, झूठ बोलते हो, लोगों को धोखा देते हो। आपने इस देश को बर्बाद किया है। अपने उद्योगपतियों के लिए बैटिंग की है।’
अर्नब गोस्वामी टीआरपी का नाम आने पर कांग्रेस नेता से नाराज़ हो गए और बोले, ‘दोस्तों, दुष्यंत नागर जैसे लोगों से बचकर रहिए। ये टुकड़े – टुकड़े गैंग वाले इसी कोशिश में रहते हैं कि कोई आंदोलन हो जिसमें ये चुपके से भेष बदलकर घुस जाएं। मैं किसानों को तुम्हारी गंदी राजनीति से बचाना चाहता हूं।’