नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पंडाल में बॉलीवुड का जमावड़ा रहा है। इसमें रानी मुखर्जी से लेकर काजोल और हेमा मालिनी तक कई सितारों ने शिरकत की। इस दौरान सुष्मिता सेन का बंगाली लुक देखने के लिए मिला था। एक्ट्रेस ने कोलकाता का ट्रेडिशनल डांस धुनुची किया था, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसी बीच अब ‘कपिल शर्मा शो’ में भूरी बनकर सभी को हंसाने वाली सुमोना चक्रवर्ती का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अब वो धुनुची डांस करती दिख रही हैं। उनके इस अंदाज को देखकर लोग शॉक्ड हो गए हैं। साथ ही उनकी खूबसूरती की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि सुमोना चक्रवर्ती अलग अंदाज में डांस कर रही हैं। उनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में कॉमेडियन का गजब का अंदाज और लुक देखने के लिए मिल रहा है। सुमोना का लुक तो चर्चा में रहा ही साथ ही उनका धुनुची करने का जो स्टाइल तो वो कमाल का रहा। उन्होंने धुनुची को हाथ में ही नहीं बल्कि मुंह में दबाकर भी किया। इसे देखकर लोग शॉक्ड रह गए।
इसके साथ ही अगर उनके लुक की बात की जाए तो सुमोना ने इस दौरान कानों में बड़े झुमके, लाल साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाउज में सादगी के साथ ही बेहद ही प्यारी लग रही थीं। उन्होंने लाइट मेकअप और बालों का बन बनाया हुआ था। दुर्गा पूजा पंडाल में सुमोना के अलावा कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ और ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी पहुंची थीं।
सुमोना के वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स
सुमोना चक्रवर्ती के धुनुची डांस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘क्या ये कपिल शर्मा की पत्नी हैं?’ दूसरे ने लिखा, ‘बड़े होठों का कमाल।’ तीसरे ने लिखा, ‘बड़े होठों का फायदा।’ चौथे ने लिखा, ‘इतना हॉट भी कोई होता है क्या मैम?’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘भाई कपिल इससे कर लेते शादी। कितनी खूबसूरत हैं सुमोना।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।