Dunki VS Salaar Box Office: यह क्रिसमस मूवी लवर के लिए काफी खास होने जा रहा है। 21 और 22 दिसंबर, यह दो ऐसी डेट्स है, जिसका इंतजार लोगों को क्रिसमस से भी ज्यादा है। क्योंकि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद निर्देशक राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म ‘डंकी’ लेकर सिनेमाघर पहुंच रहे हैं।
तो वहीं, इस खास मौके पर ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास और ‘केजीएफ 2’ निर्देशक प्रशांत नील की भी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ रिलीज होने वाली है। इस दोनों फिल्मों को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर दोनों ही फिल्मों का बज बना हुआ है। इसी बीच इन फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। प्री टिकट सेल में शाहरुख खान की फिल्म प्रभास स्टारर मूवी से बढ़त बनाए हुए है। दोनों ही फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है। ऐसे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में डंकी और सालार की एडवांस बुकिंग के बारे में बताने जा रहे हैं।
‘डंकी’ एडवांस बुकिंग
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सामने आ रहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ‘डंकी’ और ‘सालार’ दोनों ही एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। जहां नेशनल चेन्स में प्रभास की ‘सालार’ ने ‘डंकी’ से ज्यादा टिकट्स अब तक बेच डाले हैं। तो वहीं, ‘डंकी’ से कमाई के मामले में प्रभास की ‘सालार’ पीछे रह गई है। सैक्निल्क.कॉम की एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने अब तक 1,44,830 टिकट्स बेच दिए हैं। जिसके साथ इस फिल्म की ग्रॉस बिक्री के आंकड़े 4.46 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गए हैं।
‘सालार’ ने कितनी की कमाई
वहीं ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फिल्म के अभी तक 1,53,705 टिकट बिके हैं। एसआरके स्टारर की तुलना में प्रभास की फिल्म के 8875 टिकट ज्यादा बिके हैं, बावजूद इसके इसने लगभग 3.58 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। शाहरुख की ‘डंकी’ से प्रभास की सालार एडवांस बुकिंग कलेक्शन में पूरे 88 लाख रुपये पीछे चल रही है। इसकी बड़ी वजह साउथ राज्यों में टिकट की कीमतों पर लगाई गई रोक है। जो हिंदी बेल्ट के मुकाबले में काफी सस्ती है।
कब रिलीज होंगी ये फिल्में
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल सहित कई कलाकार अहम किरदारों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। वहीं प्रभास की ‘सालार’ की बात करें तो इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में प्रभास की अलावा श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन ने अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।
