Dunki Film Dunki Drop 1 Release Today: साल 2023 की शुरूआत से ही शाहरुख खान का जलवा कायम है। एक्टर ने इस साल ‘जवान’ और ‘पठान’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ की पहली झलक फैंस को दिखा दी है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। पहली दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद फैंस इस तीसरी मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
किंग खान के 58वें जन्मदिन के मौके पर ‘डंकी’ का ड्रॉप 1 रिलीज किया गया है। फिल्म की टीजर सामने आने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इस बार शाहरुख अलग कॉन्सेप्ट पर फिल्में बना रहे हैं और एक्सपेरिमेंट के मोड में हैं। इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। टीजर की बात करें तो इसमें 5 दोस्तों की कहनी को दिखाया गया है।
यहां देखें डंकी का टीजर
फिल्म डंकी का ड्रॉप 1 रिलीज हो गया है। मेकर्स ने 1 मिनट 48 सेकेंड के वीडियो को टीजर की जगह ड्रॉप 1 नाम दिया है। वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा कि अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे सरल और वास्तविक लोगों की कहानी। दोस्ती, प्यार और साथ रहने का…एक रिश्ते में रहने का जिसका नाम घर है। दिल को छूने वाले कहानीकार की की दिल छूने वाली कहनी। इस यात्रा का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
फिल्म की कहानी
‘डंकी ड्रॉप 1’ में 5 दोस्तों की कहनी को दिखाया गया है। जो इंग्लैड जाने का सपना देख रहे होते हैं। विदेश जाने के लिए वे जारी तिगड़म लगाते हैं। शाहरुख खान ने अपने दोस्तों को ने जाने की जिम्मेदारी ली है। फिल्म की पूरी कहनी इसी के इर्द-गिर्द है। फिल्म की कहानी अवैध माइग्रेशन तकनीक ‘डॉन्की फ्लाइट’ पर आधारित है। मेकर्स इस फिल्म में उन माइग्रेंट्स की कहानी दिखाएंगे, जो अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए अपना देश छोड़कर विदेश जाते हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, दिया मिर्जा, धर्मेंद्र, बोमन ईरानी, सतीश शाह, अहम भूमिका में हैं।