बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया और बैक टू बैक दो हिट फिल्में दे डाली। पहले ‘पठान’ और फिर ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। लेकिन शाहरुख खान यहीं नहीं थमने वाले हैं, वह एक और फिल्म के साथ आ रहे हैं। जी हां!हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘डंकी’ की, जो इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्म है। हाल ही में खबर सामने आई थी कि फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को 2024 में रिलीज करने का फैसला लिया है, लेकिन अब खाहरुख खान ने बताया कि Dunki इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी।
राज कुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। जो भी अफवाहें इस फिल्म को लेकर आ रही थी, किंग खान ने उनपर विराम लगाते हुए बताया कि ‘डंकी’ 22 दिसंबर को क्रिसमस ट्रीट के रूप में स्क्रीन पर आने वाली है।
मीडिया के साथ बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा भगवान उन पर मेहरबान रहे हैं। क्योंकि उनकी ‘पठान’ गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई थी और बड़ी हिट रही। इसके बाद ‘जवान’ पर रिलीज हुई, जो और भी बड़ी हिट बन रही है। अब इस साल की उनकी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ क्रिसमस पर आ रही है।
शाहरुख खान की ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही है। फिल्म ने कुल 1,050.30 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद अब किंग खान की’जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हुई और 9 दिनों में फिल्म ने 410 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है।
पहले खबर आ रही थी मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट अगले साल तक टालने का विचार कर रहे हैं। कहा जा रहा था कि शाहरुख खान ने इस साल एक के बाद एक दो बड़ी हिट दे दी हैं, इसलिए वह दर्शकों को इस फिल्म की सफलता एन्जॉय करने का समय देना चाहते हैं।