Dunki Movie Quick Review in Hindi: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 लकी रहा है। ‘पठान’ और ‘जवान’ के रूप में दो ब्लॉकबस्टर हिट देने के बाद अब किंग खान तीसरी ब्लॉकबस्टर ‘डंकी’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को फैंस के बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं। शाहरुख खान के साथ-साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है।

Dunki Movie Review: Watch Here

फिल्म का ट्रेलर और गाने खूब पसंद किया गया। फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसी बीच ‘डंकी’ का पहला रिव्यू आ चुका है और फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। इसके साथ ही सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘डंकी’ ने दुबई, यूएई के Voc सिनेमाज़ में सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग में स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। अब इस फिल्म का दर्शक और एक्साइटमेंट के साथ इंतजार कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की यह फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ दोनों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसके साथ ही शाहरुख के नाम कई रिकॉर्ड भी शामिल हो सकते हैं।

दिल छू लेगी ‘डंकी’

‘डंकी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों को हम बता दें कि फिल्म का ट्रेलर और टीजर जो रिलीज किया गया है वह फिल्म का 10 प्रतिशत हिस्सा है। यह दावा हम नहीं कर रहे बल्कि ‘डंकी’ के अभिनेता विक्रम गोचर ने किया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि ‘यह बहुत फेमस कहानी है। बहुत महत्वपूर्ण है। बहुत सच्ची कहानी है, जिसे सुनाया गया है। फिल्म में कलाकारों की नई कहानियां हैं, जो आपको हंसी के डोज के साथ काफी एंटरटेन भी करेगी। यह दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो आपको इमोशनल भी करेगी।’  

कैसी है फिल्म की कहानी

वहीं मूवी हब नास के एक अकाउंट ने ट्विटर पर ‘डंकी’ का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है। रिव्यू में लिखा गया है, ‘इनसाइडर रिपोर्ट्स: डंकी 5 स्टार। ये फिल्म राजकुमार हिरानी की स्टोरीटेलिंग का मास्टरपीस है। जिस तरह से राज सर ने इस फिल्म को बनाया है, वैसा भारतीय सिनेमा में किसी ने पहले कभी नहीं देखा है। शाहरुख खान ने इस फिल्म में अपनी बेस्ट एक्टिंग की है। फिल्म के फर्स्ट हाफ में फिल्म डंकी से लंदन की जर्नी के बारे में कहानी है। यह आपको कैरेक्टर और कहानी, कॉमेडी, रोमांस, प्यार और दोस्ती के साथ बहुत गहराई से जोड़ता है। वहीं सेकंड पार्ट में असली कहानी है जहां ये आपको रुला देगी। यह भारतीय सिनेमा में ऐतिहासिक होगी।’ बता दें कि इस न्यूज़ पोर्टल ने बताया है कि दो दिन पहले इंडिया में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के लिए ‘डंकी’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी। रिव्यू की ये रिपोर्ट देश के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक ने दी हैं।  

‘डंकी’ की स्टारकास्ट

बता दें कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा बोमन ईरानी (Boman Irani), तापसी पन्नू, विक्की कौशल (Vicky Kaushal), विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर अहम भूमिका में हैं। यह राजू और शाहरुख खान की पहली फिल्म है। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।