शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का ड्रॉप 1 और ड्रॉप 2 आने के बाद मेकर्स ने अब ड्रॉप 3 रिलीज किया है। ड्रॉप 2 के साथ फिल्म की म्यूजिकल जर्नी की शुरुआत हुई थी, गाना था ‘लुट पुट गया’। अब जो नया गाना रिलीज हुआ है उसके बोल हैं, ‘निकले थे कभी हम घर से’। गाना 4 मिनट 8 सेकंड का है और इसे सोनू निगम ने गाया है। इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है।

‘डंकी ड्रॉप 3’, ‘निकले थे कभी हम घर से’ में बेहद खूबसूरत कहानी दिखाई गई है। जो फिल्म में और भी इमोशन को जोड़ रही है। ये कहानी चार दोस्तों की है। जो विदेश तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। ये गाना हर उस शख्स के दिल तक पहुंचेगा जो अपने देश से दूर होकर एक अच्छे भविष्य की खोज करता है।  

असल जीवन की कहानियों से प्रेरित, ‘डंकी’ प्यार और दोस्ती की एक कहानी है। जो बेहद अनोखी कहानियों को एक साथ बुनती है। हार्डी, मनु, बुग्गू और बल्ली वो दोस्त हैं। फिल्म में बेहतरीन कलाकारों की एक टोली है। जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर हैं।

JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने किया है। अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने इसकी कहानी लिखी है।

फैंस में शाहरुख की फिल्म का क्रेज

शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उनकी फिल्म देखने फैंस विदेश से भारत आ रहे हैं। जो लोग विदेश में नौकरी करते हैं वह भारत में अपने दोस्तों और परिवार के साथ ये फिल्म देखना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 100 से अधिक फैंस फिल्म देखने आ रहे हैं।

आपको बता दें कि पहले फिल्म का ट्रेलर 7 दिसंबर को रिलीज होने वाला था, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। फिलहाल मेकर्स की ओर से ट्रेलर की नई रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।