शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का म्यूजिकल सफर शुरू हो गया है। मेकर्स ने फिल्म के ड्रॉप 2 के साथ पहला गाना ‘लुट पुट गया’ रिलीज कर दिया है। गाने में शाहरुख खान का रोमांटिक अंदाज साफ नजर आ रहा है। इसमें हार्डी और मनु की लव स्टोरी को दिखाया गया है।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ के इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह ने इसे अपनी दिल को छू लेने वाली आवाज में गाया है। गाने के बोले स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह ने लिखे हैं। गाने में शाहरुख और तापसी के डांस मूव्स मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किए हैं।
‘डंकी’ फिल्म चार दोस्तों की कहानी है, जिनका सपना किसी तरह विदेश पहुंचना है। ये एक दिल छू लेने वाली कहानी है, यह उनके सपनों को साकार करने के लिए शुरू की जाने वाली मुश्किल लेकिन जीवन बदलने वाली यात्रा को दर्शाती है। असल जीवन से इंस्पिरेशन लेते हुए ‘डंकी’ प्यार और दोस्ती की वो गाथा है जो अलग-अलग कहानियों को एक साथ जोड़ती है।
इस फिल्म में तमाम दिग्गज एक्टर्स की एक टोली है। जिसमें जिसमें शाहरुख खान लीड एक्टर हैं और उनके साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने मिलकर किया है। इसकी कहानी अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने लिखी है।
ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। ये शाहरुख खान की साल 2023 में तीसरी बड़ी फिल्म होने वाली है। इससे पहले वह ‘पठान’ और ‘जवान’ में नजर आ चुके हैं। दोनों ही फिल्मों में रिकॉर्डतोड़ कमाई की और सुपरहिट रहीं। शाहरुख खान ने इस साल की शुरुआत में ‘पठान’ के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया था और उनकी वापसी काफी जबरदस्त रही। फैंस बेसब्री से Dunki की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।