बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। एक्टर ने ड्रॉप 1 नाम से फिल्म ‘डंकी’ की पहली झलक शेयर की है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
‘डंकी’ को लेकर फैंस अकसर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर भी सवाल करते रहते हैं। अब फिल्म का टीजर वीडियो सामने आने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। ‘डंकी’ के 1 मिनट 48 सेकंड के वीडियो में फिल्म की कहनी और कैरेक्टर्स से रूबरू करवाया गया है।
फिल्म में शाहरुख खान हार्डी नाम के लड़के का किरदार निभाते नजर आएंगे। शाहरुख खान के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल भी अहम किरदार में हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म का पहली वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का क्या कहना है। दर्शकों को फिल्म के किरदार और कहानी की झलक कैसी लगी?
सोशल मीडिया रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स ‘डंकी’ की पहली झलक देखने के बाद इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं। वह लगातार कमेंट कर रहे हैं। टीजर को अभी से हिट बता दिया गया है। लोगों का कहना है कि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ दोनों का रिकॉर्ड तोड़ देगी। “#DunkiTeaser की पहली झलक बहुत अच्छी है। इस फिल्म में सामाजिक संदेश है, कॉमेडी है। इसका सब्जेक्ट भी अच्छा है, कास्टिंग भी तगड़ी है और वो आखिरी डॉक्टर वाला सीन भी मस्त है।”
एक यूजर ने लिखा कि “सॉरी… मैंने कहा था डंकी 1000 करोड़ कमाएगी। नहीं 2000 करोड़ लोडिंग। एक यूजर ने लिखा कि चेन्नई एक्सप्रेस जैसी वाइब्स आ रही हैं।”
एक ने लिखा कि “सोनू निगम और शाहरुख खान को एक बार फिर साथ में देखकर इमोशनल हो गया। उनकी आवाज बहुत जल्दी हिट करती है। फिल्म के दौरान ये रुलाने वाला है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “फिल्म की कहानी कॉमेडी और इमोशन से भरी हुई है। बहुत मजा आने वाला है।”
एक यूजर ने लिखा कि “जवान और पठान की तरह डंकी एक मसाला फिल्म नहीं है। टीजर अच्छा है, जैसा राजकुमारी हिरानी की ज्यादातर फिल्मों का होता है। देखते हैं बॉक्स ऑफिस पर क्या होता है।”
इस सीन की हो रही चर्चा
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स डंकी की पहली झलक देखने के बाद शाहरुख खान की फिल्म जीरो को याद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “ऐसा लग रहा है कि जीरो का बउआ सिंह की हाइट बढ़ गई बढ़ गई है वह पिछले 6 सालों में बड़ा हो गया है। एक यूजर ने लिखा बउआ सिंह वापिस आ गए हैं। वहीं फिल्म के टीजर के दादी वाले सीन की काफी चर्चा हो रही है।”
कब रिलीज हो रही है फिल्म
बता दें कि इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसके साथ ही प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म सालार भी दस्तक देगी। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं। दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेश भी तगड़ा होने वाला है।