Rajkumar Hirani Dunki Budget: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी इस साल की तीसरी फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं। किंग खान की बहुचर्चित फिल्म ‘डंकी’, क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इससे पहले उनकी ‘पठान’ और ‘जवान’ आई थी और दोनों फिल्मों ने एक के बाद एक कई अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन दोनों फिल्मों का बजट काफी हाई था, लेकिन Dunki बेहद कम बजट में बनकर तैयार हुई है। शाहरुख खान ने पिछले छह सालों में पहली बार इस बजट की फिल्म की है।

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में आई ‘पठान’ को 250 करोड़ के बजट में बनाकर तैयार किया गया था और इस फिल्म ने 638.98 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद आई ‘जवान’। जिसने खान की ‘पठान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

wan ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1143.59 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि फिल्म को कुल 300 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। अब बात शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ की करें तो इसका बजट महज 85 करोड़ रुपये है।

राजकुमारी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म का बजट अन्य फिल्मों से काफी कम है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले छह सालों में शाहरुख खान ने जितनी भी फिल्मों में काम किया है, इस फिल्म का बजट सबसे कम है। शाहरुख खान ने पूरे चार साल बाद इस साल ‘पठान’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है और ये कमबैक उनके लिए काफी लकी साबित हो रहा है। अब मेकर्स को उम्मीद है कि शाहरुख की बाकी दो फिल्मों की तरह ही ‘डंकी’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने वाली है।

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का पहला गाना ‘लुट पुट गया’ बुधवार को रिलीज हो गया है। लेकिन ‘डंकी’ को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस को बस कुछ दिनों का इंतजार और करना पड़ेगा क्योंकि ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें शाहरुख खान और तापसी पन्नू के अलावा बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।