Dunki Box Office Collection Prediction Day 1: सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 लकी साबित हुआ है। ‘पठान’ और ‘जवान’ की ग्रैंड सक्सेस के बाद एसआरके की इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग शनिवार से शुरू हो चुकी है और फिल्म के धड़ाधड़ फर्स्ट डे के लिए टिकट सेल हो रहे।
Dunki Movie Review: Watch Here
जिसे देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि किंग खान शाहरुख खान की ये फिल्म भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म को रिलीज होने में अब कुछ ही घंटे बाकी है। ‘डंकी’ कल यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इसी बीच फिल्म के कलेक्शन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित होगी। तो आइए डंकी की रिलीज से पहले नजर डालते हैं ‘डंकी’ के प्रीडिक्शन कलेक्शन पर।
पहले दिन कितने करोड़ कमाएगी डंकी
जूम की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने जूम से बातचीत में बताया है कि 85 करोड़ के बजट में बनी राजकुमार हिरानी की डंकी ओपनिंग डे पर 30 करोड़ से 35 करोड़ का अच्छा कलेक्शन कर सकती है। एक्सपर्ट ने राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ को लंबी रेस का घोड़ा बताया है। वहीं डंकी की एडवांस बुकिंग की बात करें तो के अभी तक 3 लाख 83 हजार 898 टिकटों की सेल हुई है। जिससे ‘डंकी’ ने एडवांस बुकिंग में 10.92 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
केआरके ने बताया फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन
वहीं फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने शाहरुख खान की डंकी को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘भले ही एडवांस बुकिंग बहुत कम है, लेकिन मुझे अभी भी मुझे राजकुमार हिरानी पर पूरा भरोसा है। इसलिए मेरा दृढ़ विश्वास है कि डंकी को दूसरे दिन शुक्रवार को जबरदस्त कमाई करेगी। और मुझे अब भी विश्वास है कि यह बॉक्स ऑफिस पर ₹500 करोड़ से अधिक का कारोबार करेगी। शाहरुख खान की फिल्म फ्लॉप नहीं हो सकती।’ वहीं केआरके ने अपने अलगे ट्वीट में लिखा कि ‘मैं फिल्म डंकी की बहुत कम एडवांस बुकिंग देखकर वास्तव में आश्चर्यचकित हूं।
पीवीआर+आईनॉक्स -125000 टिकट
सिनेपोलिस -28000 टिकट
पहले दिन के लिए कुल -153,000 टिकट।
शुक्रवार के लिए!!
पीवीआर+आईनॉक्स-38500 टिकट
सिनेपोलिस-10500 टिकट
कुल -49000 टिकट!
पहले दिन का कारोबार केवल ₹30 करोड़ हो सकता है।’
दिसंबर का महीना शाहरुख खान के लिए हैं बेहद खास
बता दें कि किंग खान के लिए दिसंबर बेहद खास रहा है। इस महीने में रिलीज होने वाली उनकी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। इस लिस्ट में ‘दिल आशना है’, ‘डर’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘स्वदेश’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ ‘डॉन 2’ और ‘दिलवाले’ शामिल हैं। वहीं एक्टर की जीरो भी दिसंबर में ही रिलीज हुई थी। जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब डंकी भी दिसंबर में रिलीज होने जा रही है, अब देखना ये होगा कि ये फिल्म इस लिस्ट में शामिल होती है और इतिहास रचती है या नहीं।
राजकुमार हिरानी की फिल्म रचेगी इतिहास
डंकी के निर्देशन राजकुमार ने बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और । इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ बनाई। इसके बाद साल 2009 में ‘3 ईडियट’ (3 Idiot), 2014 में ‘पीके’ (PK), साल 2018 में ‘संजू’ (Sanju) बनाई, जो हिरानी की लगातार पांच सुपरहिट फिल्में हैं। इन पांचों फिल्मों से हिरानी ने बॉक्स ऑफिस पर 1600 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की है। वहीं अब डंकी को लेकर माना जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी हिरानी बॉक्स ऑफिस लूटने में कामयाब होंगे।