Dunki Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म अब भी दर्शकों को थिएटर तक खींचकर ला रही है।

हालांकि यह फिल्म शाहरुख खान की इस साल की दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ के मुकाबले भी कम कमाई कर रही है। माना जा रहा था कि यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई है और ऊपर से साउथ इंडियन स्टार प्रभास की फिल्म ‘सलार’ भी इस पर भारी पड़ रही है। अब ‘डंकी’ का 7वें दिन के अनुमानित कलेक्शन भी सामने आ गया है। चलिए यहां जानते हैं ‘डंकी’ ने रिलीज के 7वें दिन कितने करोड़ का कोरबार किया है।

‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

डंकी ने ओपनिंग डे पर भारत में 29.2 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे दिन यह आंकड़ा बढ़ कर 24.5 करोड़ हुआ। चौथे दिन फिल्म ने 29 करोड़ का कारोबार किया। पांचवे दिन फिल्म की कमाई 22.50 करोड़ रही। वहीं छठे दिन फिल्म ने 11.56 करोड़ का कलेक्शन किया है।

अब इस फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार की कमाई की शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार को 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अब फिल्म का कुल कलेक्शन 151.26 करोड़ रुपये हो गया है।

फिल्म का वर्डवाइड कलेक्शन

वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘डंकी’ ने करीब 300 करोड़ का आंकड़ा इन 7 दिनों में छू लिया है। 6 दिनों में ‘डंकी’ ने दुनिया भर में 283.13 करोड़ की कमाई की थी। अब जल्द ही ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में भी शामिल होने वाली है। महज 120 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है। हालांकि डंकी अभी ‘जवान’ और ‘पठान’ से पीछे चल रही है। जवान ने जहां पहले हफ्ते में भारत में जहां 389.88 करोड़ रुपए कमाए थे वहीं, पठान ने 364.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब देखना ये होगा कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म कितने करोड़ कमा पाती है।

बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू के अलावा विक्की कौशल अहम भूमिका में हैं। कॉमेडी, ड्रामा और इमेशन्स से भरपूर इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है।