Dunki Box Office Collection Day 13: शाहरुख खान फिल्म ‘डंकी’ उनकी ‘पठान’ और ‘जवान’ की तरह रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाई, लेकिन फिल्म ने ठीक ठाक बिजनेस कर लिया है। ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी और 13 दिनों में फिल्म ने भारत में 200 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का सबसे कम कलेक्शन 13वें दिन का रहा। इस दिन इसने 3.85 करोड़ ही कमाये।
किंग खान ने इस साल अपनी परफॉर्मेंस से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। इस फिल्म को भी उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन किंग खान की अन्य दो फिल्मों की तुलना में इसने काफी कम कलेक्शन किया है। पहले दिन Dunki ने करीब 30 करोड़ का बिजनेस किया था। पांच दिन में ये फिल्म 128 करोड़ कमाने में सफल रही थी। लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं, फिल्म का क्रेज कम होता दिख रहा है।
फिल्म ने पहले दिन कुल 29.2 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन 20 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 30.7 करोड़,पांचवे दिन ‘डंकी’ ने 22.50 करोड़, छठे दिन 11.56 करोड़, सातवें दिन 10.5 करोड़, आठवें दिन 8.21 करोड़, 9वें दिन 7 करोड़, 10वें दिन 9 करोड़, 11वें दिन 11.5 करोड़, 12वें दिन 9.05 करोड़ और 13वें दिन 3.85 करोड़ कमाये।
‘डंकी’ 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ कमाने के लिए तैयार है। ‘डंकी’, राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी बेहतरीन फिल्म है। ये कहानी है कुछ दोस्तों की जो अपने सपने पूरे करने विदेश जाना चाहते हैं। ये एक पारिवारिक फिल्म है जिसे लोग अपनी फैमिली के साथ देख रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, विक्की कौशल और विक्रम कोचर भी अहम भूमिकाओं में हैं।