Dunki Box Office Collection Day 1:शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। ये साल किंग खान का सबसे बेहतरीन साल रहा है। पहले उनकी फिल्म ‘पठान’ और फिर ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। दोनों ही फिल्में इस साल की सुपरहिट फिल्में रहीं और अब ‘डंकी’ से फैंस को ऐसी ही उम्मीद थी। लेकिन इस फिल्म ने किंग खान की बाकी दो फिल्मों की तुलना में सबसे कम ओपनिंग की है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘डंकी’ का पहले दिन का कलेक्शन 30 करोड़ रहा।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया और दूसरे दिन की शुरुआत में फिल्म 0.17 करोड़ का बिजनेस किया है। अब तक फिल्म 30.17 करोड़ कमा चुकी है। लेकिन ये आंकड़ा इस साल की अन्य दो फिल्मों से काफी कम है। ट्रेड एनालिस्ट ने ये आंकड़े पहले ही बता दिए थे। उनके मुताबिक फिल्म पहले दिन 30-40 करोड़ कमाने वाली थी।

‘डंकी’ ने महाराष्ट्र, दिल्ली, वेस्ट बंगाल में सबसे अधिक कमाई की है। महाराष्ट्र में फिल्म ने 1.81 करोड़, दिल्ली में 1.55 करोड़ और वेस्ट बंगाल में फिल्म ने 1.22 करोड़ कमाये हैं। लेकिन शाहरुख खान की फिल्में की तुलना में ये काफी कम है। उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड में ये फिल्म दमदार प्रदर्शन करेगी। फिल्म को सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्रिटिक और दर्शक सभी को ये फिल्म पसंद आ रही है।

नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों का रिकॉर्ड

बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ से शुरुआत की थी। वहीं ‘जवान’ ने 75 करोड़ की ओपनिंग की थी। ‘डंकी’ इन फिल्मों का आधा भी नहीं कमा पाई है।

राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र, सतीश शाह, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर अहम किरदार में हैं।