शाहरुख खान की इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म ‘डंकी’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है। लेकिन इसकी टक्कर साउथ स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से होने वाली है। ‘डंकी’ 21 दिसंबर और ‘सालार’ 22 दिसंबर को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है। दर्शक जोर-शोर से फिल्म के लिए एडवांस टिकट बुक कर रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म ने 7.55 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली है और वहीं सलार ने भी एडवांस बुकिंग से 6.10 करोड़ कमा लिए हैं।
इन दोनों ही फिल्मों की एडवांस टिकट बुकिंग मल्टीप्लेक्स में हो रही है। ऐसे में सिंगल स्क्रीन थिएटर के मालिकों का नुकसान हो रहा है। जी7 मल्टीप्लेक्स और मराठा मंदिर सिनेमा के एग्जिक्यूटिव मनोज देसाई ने इसपर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि एक साथ दो फिल्मों के रिलीज होने से उन्हें और उन जैसे अन्य सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के मालिकों को नुकसान झेलना पड़ता है।
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए मनोज देसाई ने कहा कि उन्हें और अन्य सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को एडवांस बुकिंग खोलने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि सभी सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को एडवांस बुकिंग को रोककर रखने को कहा गया है। जल्द ही फिल्म रिलीज हो रही है और उन्हें अब तक एडवांस बुकिंग खोलने की परमिशन नहीं मिल पा रही है।
मनोज ने कहा,”सिर्फ मल्टीप्लेक्स को प्रायॉरिटी देना चाहते हैं जहां से उन्हें अधिक रेवेन्यू मिलता है। इस बीच, हमें तकलीफ में छोड़ दिया गया है। मुझे अपनी भाषा के लिए खेद है, लेकिन जब भी कोई क्लैश होती है तो हमें यूं ही छोड़ दिया जाता है, हम क्या करें?”
मनोज देसाई ने बताया कि जी मल्टीप्लेक्स ने गुरुवार को 1000 सीटों वाले गेयटी में शाहरुख खान की ‘डंकी’ की बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें पहला शो सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा। लेकिन इसके बाद शुक्रवार से एडवांस बुकिंग पर रोक लगा दी गई और सिंगल स्क्रीन मराठा मंदिर के लिए बुकिंग शुरू भी नहीं हुई।