सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 लकी साबित हुआ। उनकी दो फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया और अब इस साल की उनकी आखिरी फिल्म ‘डंकी’ भी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में पहली बार फैंस को राजकुमार हिरानी और किंग खान की पार्टनरशिप देखने को मिलने वाली है। फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए विदेशों में इसकी एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो गई है। अमेरिका में फिल्म ने ए़़डवांस बुकिंग में धमाल मचा दिया है।

आपको बता दें कि शाहरुख खान ये फिल्म अमेरिका में करीब 320 लोकेशन पर रिलीज हो होने वाली है। जिसके लिए वहां हाल ही में ‘डंकी’ की बुकिंग शुरू की गई और पहले ही दिन वहां करीब 5,000 रुपये के टिकट बिके। यूएसए में फिल्म के कुल 915 शो हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही दिनों में विदेश में इस फिल्म के पहले दिन के शो के लिए 6,514 टिकट्स बिक चुके हैं। अभी ‘डंकी’ की रिलीज को 9 दिन बाकी है और टिकट की बिक्री आगे बढ़ने वाली है। फिल्म ने टिकट बेचकर अब तक विदेश में 7528939.73 करोड़ कमा लिए हैं।

आपको बता दें कि शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म की टक्कर प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से होने वाली है। दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और ‘सालार’ 22 दिसंबर को रिलीज होगी। ऐसे में दोनों ही फिल्मों में बराबर की टक्कर होना तय है।

फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके ड्रॉप 1, 2, 3, 4 के बाद ड्रॉप 5 रिलीज हो गया है। जो इसके गाने ‘ओ माही ओ माही’ (O Mahi O Mahi) का टीजर है। इसका वीडियो शाहरुख ने शेयर किया है और इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने ‘डंकी’ का असली मतलब बताया है।