ड्राइवर ने एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में जाकर वाडिया के खिलाफ शिकायत की। शिकायत में ड्राइवर ने बताया है कि नेस ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया। पुलिस के मुताबिक, नेस ने ड्राइवर को सेंट्रल मुंबई से साउथ मुंबई की दूरी 10 मिनट में तय करने को कहा था। दोनों जगहों के बीच की दूरी करीब 24 किलोमीटर है।

ड्राइवर का कहना है कि वो वाडिया के आदेशानुसार 10 मिनट में इतनी दूरी तय नहीं कर सका। वाडिया ने उसे गालियां दी और मारपीट की। पुलिस ने अभी तक ड्राइवर के नाम का खुलासा नहीं किया है।

Read more: 17 साल बाद प्रीति जिंटा ने किया सलमान खान के बारे में खुलासा

दूसरी तरफ, नेस वाडिया ने गुरुवार को मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। उन पर आईपीएल टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने छेड़छाड़ और धमकी का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि नेस ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है।