साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘दृश्यम’ का हिंदी वर्जन भी बनाया गया, जिसमें अजय देवगन, तब्बू समेत कई स्टार्स नजर आए। लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आई कि इसके दोनों पार्ट हिट हुए और अब मेकर्स तीसरा पार्ट भी जल्द लेकर आ रहे हैं। ‘दृश्यम 3’ का अनाउंसमेंट वीडियो 22 दिसंबर को रिलीज किया गया और इसी के बाद से यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, पहले खबर आई कि अक्षय खन्ना फिल्म से बाहर हो गए हैं। फिर निर्माता ने भी इन खबरों की पुष्टि की।

अब पिछले कुछ दिनों से फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने कुछ इंटरव्यू दिए हैं, जिसमें उन्होंने अक्षय खन्ना के बाहर होने की वजह बताई और साथ ही अभिनेता पर कई आरोप भी लगाए। बता दें कि उनका कहना है कि एक्टर के सिर पर ‘धुरंधर’ की सक्सेस चढ़ गई है और साथ ही उनके गैर-पेशेवर व्यवहार की कड़ी आलोचना भी की।

यह भी पढ़ें: TMMTMTTM Box Office Collection: ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ रविवार को भी नहीं कर पाई सही से कमाई, ‘धुरंधर’ से रही इतनी पीछे

पाठक ने किया एक और खुलासा

अब कुमार ने अक्षय के साथ हुई घटना के बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है कि निर्देशक आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर जासूसी एक्शन फिल्म ‘धुरंधर ‘ की रिलीज से ठीक पहले अक्षय ने ‘दृश्यम 3’ छोड़ दी थी, जिसमें उनके अभिनय की खूब सराहना हुई। कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि अक्षय ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से एक दिन पहले ‘दृश्यम 3’ से किनारा कर लिया था। गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जबकि ‘दृश्यम 3’ का घोषणा वीडियो 22 दिसंबर को जारी किया गया था।

अक्षय खन्ना को था पूरा भरोसा

इसके साथ ही निर्माता कुमार मंगत पाठक ने बताया कि अक्षय खन्ना को फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले ही इसकी सफलता पर पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा कि अक्षय ने फिल्म को पारिश्रमिक के मुद्दे पर नहीं छोड़ा, बल्कि जासूसी एक्शन फिल्म की संभावित सफलता को देखते हुए अपनी फीस मांगी थी। निर्माता ने बताया कि अक्षय को स्क्रिप्ट से पूरी तरह प्रभावित होने के बाद एडवांस राशि दी गई थी।

उन्होंने आगे बताया कि कहानी सुनने के बाद अक्षय ने निर्देशक अभिषेक पाठक को गले लगाया और कहा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। हालांकि, प्रोडक्शन शुरू होने से ठीक दो हफ्ते पहले, कुमार ने बताया कि उन्हें अक्षय का एक मैसेज मिला जिसमें उन्होंने फिल्म छोड़ने की बात कही थी।

निर्माता ने लगाए कई आरोप

इसके आगे निर्माता ने कई आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अभिनेता से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अभिनेता की जब चाहे गायब हो जाने की आदत है। वह कम से कम शालीनता से तो चले जाते। आप कॉल और मैसेज का जवाब कैसे नहीं दे सकते।”

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार के प्रोजेक्ट पर लगाया था महाभारत के एक्टर ने पैसा, नुकसान का सौदा साबित हुई थी फिल्म