Dream Girl 2 Box Office Collection Day 7: सनी देओल (Sunny deol) की फिल्म ‘गदर-2’ (Gadar-2) का जहां बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने के लिए मिल रहा है। वहीं, रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) के मौके पर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ (Dream girl-2) ने जबरदस्त टक्कर दी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के सातवें दिन सनी देओल की मूवी से अच्छा परफॉर्म किया है। जहां ‘गदर-2’ 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है वहीं, ‘ड्रीम गर्ल-2’ 100 करोड़ के क्लब के लिए आगे बढ़ रही है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना बिजनेस कर लिया है…?
‘ड्रीम गर्ल 2’ के सातवें दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आयुष्मान की फिल्म ने गुरुवार को 8.04 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि सनी देओल की ‘गदर-2’ ने 21वें दिन गुरुवार को 7.50 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में आयुष्मान की फिल्म ने रक्षाबंधन के मौके पर सनी देओल की फिल्म को शानदार टक्कर दी है। सातों दिन की कमाई को मिलाकर ‘ड्रीम गर्ल-2’ ने 67.54 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
आयुष्मान की फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन
अगर ‘ड्रीम गर्ल-2’ के अभी तक के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो इसने 10.69 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और दूसरे दिन 14.02 करोड़, तीसरे दिन 16 करोड़, चौथे दिन 5.42 करोड़, पांचवे दिन 5.87 करोड़ और छठे दिन 7.5 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 70.5 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं, इसने वर्ल्डवाइड 80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि ‘ड्रीम गर्ल-2’ जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। खैर, इसके 100 करोड़ के क्लब की एंट्री का अभी इंतजार करना होगा।