Dream Girl 2 Total Box office Collection: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखेने के लिए मिला था। दर्शक ‘पूजा’ को पर्दे पर एक बार फिर से देखने के लिए बेताब थे। फिल्म को शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसने पहले दिन 10.69 करोड़ के कलेक्शन के साथ बिजनेस किया। ऐसे में फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कमाल ही कर दिया है। ‘गदर 2’ की आंधी में ये धूमिल नहीं हुई है। इसने शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म हाफ सेंचुरी से महज कुछ कदम ही दूर है। चलिए बताते हैं मूवी की टोटल कमाई के बारे में…
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी ‘ड्रीम गर्ल 2’ आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की कॉमेडी फिल्म है। इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। इन दिनों जहां सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई का सिलसिला नहीं थम रहा है। वहीं, आयुष्मान की मूवी ने कमाल कर दिया है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जलवा बरकरार है। इसने पहले हफ्ते में करीब 40.71 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में 50 करोड़ के कलेक्शन महज कुछ ही कदम दूर है, जो कि सोमवार के बिजनेस से पार कर सकती है।
‘ड्रीम गर्ल-2’ का टोटल कलेक्शन
वहीं, अगर फिल्म के तीसरे दिन यानी कि रविवार के कलेक्शन की बात की जाए तो सचनिक की रिपोर्ट में इसे 16 करोड़ नेट कलेक्शन बताया जा रहा है। रविवार को 14.12 प्रतिशत इसके बिजनेस में उछाल देखने के लिए मिली है। इसके साथ ही आयुष्मान की फिल्म की कमाई के बारे में पहले दिन से बात की जाए तो इसने फर्स्ट डे शुक्रवार को 10.69 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन शनिवार को 14.02 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में रविवार की कमाई के साथ ही फिल्म की टोटल कमाई 40.71 करोड़ पहुंच गई है।
‘गदर 2’ ने पार किया 450 करोड़ का आंकड़ा
वहीं, बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। 11 अगस्त को इसे रिलीज किया गया था और 17 दिनों से इसके शोज हाउसफुल जा रहे हैं। ऐसे में इसकी कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म भारत में 500 करोड़ का कलेक्शन जल्द ही पार कर लेगी। 17 दिनों में इसने 456.95 करोड़ का बिजनेस किया है। मूवी ने 17वें दिन 17 करोड़ का कलेक्शन किया है। सनी देओल 60 साल से अधिक उम्र वाले पहले एक्टर हैं जिनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन कर पाई है।