आयुष्मान खुराना, पूजा बनकर दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। ये ही कारण है कि उनकी फिल्म Dream Girl 2 ने महज दो दिनों में 25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 10.69 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और दूसरे दिन फिल्म ने 14 करोड़ का बिजनेस किया। जिसके बाद ‘ड्रीम गर्ल 2’ का कुल कलेक्शन 24.69 करोड़ हो गया है।

इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म एचडी में लीक हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज वाले दिन देर शाम फिल्म को कई साइट्स पर लीक कर दिया गया है। अगर ये सच है तो मेकर्स को भारी नुकसान हो सकता है। इससे पहले ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ के लीक होने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं।

हालांकि फिल्म के दो दिनों के कलेक्शन को देख ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि वीकेंड खत्म होने तक Dream Girl 2, करीब 38 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। कई सालों में आयुष्मान के लिए ये फिल्म सफल साबित होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

फिल्म की ऑक्यूपेंसी की बात करें तो ‘ड्रीम गर्ल 2’ दूसरे दिन के सुबह के शो: 20.71 प्रतिशत, दोपहर के शो: 37.22 प्रतिशत, शाम के शो: 47.12 प्रतिशत और रात के शो की 60.53 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही।

‘ड्रीम गर्ल 2’ को बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म को एकता कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अहम किरदार में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे, परेश रावल, विजय राज, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, असरानी, ​​अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर, मनोज जोशी और सीमा पाहवा हैं। यह फिल्म मथुरा के रहने वाले युवा करम के जीवन पर आधारित है।

‘ड्रीम गर्ल 2’ सनी देओल की ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ की सफलता के बीच रिलीज हुई है। हालांकि इस फिल्म का क्रेज भी अलग देखने को मिल रहा है। कई सालों में आयुष्मान को ये पहली हिट मिली है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘एक्शन हीरो’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ आई थीं, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रहीं।