Doordarshan Trailer Out: माही गिल की फिल्म दूरदर्शन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में 90 के दशक की जीवन शैली दिखाई गई है मनोरंजन से लेकर आम जीवन की भागदौड़ को मजेदार तरीके से पेश किया गया है। बूढ़ी दादी का बेड पर पड़े रहना फिर भी चित्रहार का समय याद रखना, टीवी खराब होने पर एंटीना घुमाना और धुंधले पर से मुक्ति पाने के लिए टीवी को चांटा मारना साथ ही चैनल बदलने के लिए टीवी का कान मरोड़ना ये सब कुछ ट्रेलर में दिखाया  गया है।

ट्रेलर देख कर 90 का दशक वाकयी याद आ जाता है। यह फिल्म एक ‘स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी ड्रामा है’, जिसमें एक नॉर्थ इंडियन फैमिली दिखाई गई है। इस फैमिलीकी जर्नी 90 के दशक से नए जमाने की तरफ मुड़ते हुए दिखाई गई है।

फिल्म में माही गिल, मनू ऋषि चड्डा, डॉली आहलूवालिया, सुप्रिया शुक्ला, राजेश शर्मा, महक मनवानीस, सुमित गुलाटी, आदित्य कुमार, शारदुल राणा, अर्चिता शर्मा और मनोज बख्शी हैं। फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है गगन पुरी ने। ऋतु आर्या ने इसे प्रोड्यूस किया है जिसे आर्या फिल्म्स ने प्रेजेंट किया है। देखें फिल्म का ट्रेलर:-

फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस ट्रेलर से लोग खुद को इतना जुड़ा हुआ मेहसूस कर रहे हैं  कि 90 के दशक के अपने किस्से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। 90 के दशक में कोई रामानंद सागर की रामायण देखना पसंद करता था तो कोई चित्रहार देखने के लिए एक्साइटेड रहता था।

सोशल मीडिया पर कोई इसको लेकर कह रहा है- ‘वो भी क्या वक्त था जब हम बच्चे थे और ब्लैक एंड व्हाइट टीवी देखते थे।’ किसी ने कहा-मेरा तो रामायण फेवरेट था। तो किसी ने कहा -मैं भी चित्रहार के लिए 15 मिनट पहले ही वेट करने लगता था।किसी ने इस बीच एंटीना घुमाने की यादों को ताजा किया तो किसी ने कहा कि बिजली चली जाती थी तो सब साथ में चारपाई में बैठ कर घड़े का ठंडा पानी पीते थे।