जानी-मानी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फोटोज और वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं। ‘बिग बॉस 15’ के अलावा वह कई टीवी शोज में नजर आईं आ चुकीं डोनल बिष्ट ने हाल ही एक फर्जी कास्टिंग को लेकर पर्दाफाश किया है,
और सोशल मीडिया पर सभी को फर्जी प्रोफाइल से सावधान रहने की चेतावनी दी। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के नाम से ऑफिशियल मेल किया गया है। और स्कैम करने की कोशिश की गई। डोनल बिष्ट ने उन्हें आए हुए मेल का स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
डोनल बिष्ट ने किया फेक कास्टिंग का खुलासा
डोनल बिष्ट ने ट्विटर पर अपनी मेल और फर्जी आईडी का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। डेन ने बताया कि उन्हें बीते कई दिनों से उन्हें फर्जी कॉल और मेल आ रहे थे। जिससे वह परेशान हो चुकी थीं। आखिरकार उन्होंने इस जालसाजी का पर्दाफाश करने का फैसला किया। इसके बाद डोनल ने सोशल मीडिया पर इस फ्रॉड का पर्दाफाश किया है।
एक्ट्रेस ने किया ट्वीट
एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कोई मुझे लगातार मेल कर रहा है। मेरा मानना है कि यह धर्मा प्रोडक्शन्स की फेक ईमेल आईडी है। उम्मीद करती हूं कि लोग इसके झांसे में न आएं।’ एक्ट्रेस ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, उसमें एक मेल देखा सकता है। जो कि करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की फेक आईडी से भेजा गया है। एक्ट्रेस ने इस ट्वीट के साथ करण जौहर व धर्मा प्रोडक्शन्स को भी टैग किया है।
बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं डोनल
अभिनेत्री डोनल बिस्ट फिल्मों काम करना चाहती हैं। हाल ही में ई-टाईम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि सिल्वर स्क्रीन हर किसी का सपना होता है मेरा भी है। मैं ऐश्वर्या और करीना को देखते हुए बड़ी हुई हूं। मैं छैय्या छैय्या गाने पर डांस किया करती थी।
मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रही हूं। मैं उस तरह के रोल्स करना पसंद करूंगी, जो मुझे अंदर से चैलेंज करे। मैं एक्शन रोल करना चाहती हूं। मुझे विश्वास है कि मेरा सपना जरूर पूरा होगा। एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि उन्होंने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।