विक्रांत मेस्सी के फैंस के लिए बड़ी खबर है, एक्टिंग से ब्रेक लेने की घोषणा करने के कुछ महीनों बाद विक्रांत मेस्सी धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। विक्रांत अब ‘डॉन 3’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं और इस फिल्म में वो विलेन का किरदार निभाएंगे। उनका आमना सामना इस बार रणवीर सिंह से होगा, जो इस फिल्म का अहम किरदार निभा रहे हैं।

Entertainment News LIVE Updates

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक ’12वीं फेल’ की सक्सेस के बाद अब विक्रांत इस बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि एक्टर की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी अब तक नहीं दी गई है, लेकिन फैंस इस न्यूज से काफी खुश हैं।

बता दें कि फिल्ममेकर-सिंगर-एक्टर फरहान अख्तर ‘डॉन 3’ का निर्देशन कर रहे हैं और इसमें रणवीर सिंह मुख्य किरदार में हैं। यानी वो पहले अमिताभ बच्चन और फिर शाहरुख खान द्वारा निभाए गए डॉन के रोल में दिखने वाले हैं। हाल ही में फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह को इस फिल्म में कास्ट करने को लेकर बात की थी।

राज शमानी के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा था, “जिस तरह की स्क्रिप्ट हम लिख रहे थे, मैं इसके साथ क्या करना चाहता था इसके बारे में बात करना थोड़ा जल्दबाजी करना होगा। मैं इसके बारे में ज्यादा डिटेल में नहीं बता पाऊंगा लेकिन इस फिल्म में नेक्स्ट जेनरेशन एक्टर की ही जरूरत थी।”

उन्होंने रणवीर को फिल्म में क्यों लिया, इसके बारे में बात करते हुए फरहान ने कहा, “वो बदमाश है, उसमें खूब एनर्जी है जिसकी जरूरत थी और वो तो…” रणवीर के किरदार के बारे में बात करते हुए फरहान ने कहा कि उन्होंने इससे पहले इस तरह का रोल नहीं निभाया होगा।

फरहान ने ये भी बताया कि फिल्म में रणवीर ढेर सारा एक्शन करने वाले हैं। साथ ही उनके डायलॉग भी जबरदस्त होने वाले हैं। “एक्शन, डायलॉगबाजी लेकिन उनकी पर्सानिलिटी उनके अब तक के किरदारों से अलग होगी, ये ही बात मुझे उनके साथ दिलचस्प लगती है।”

बता दें कि कुछ महीने पहले ही विक्रांत मेस्सी ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया था, जिसके बाद उनके ‘हसीन दिलरुबा’ कोर-एक्टर ने इसे पीआर स्टंट भी बताया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…