बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म ‘डॉन’ का तीसरा भाग बनने वाला है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में डॉन और डॉन 2 के हीरो अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान दोनों ही नजर आने वाले हैं। फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म के तीसरे पार्ट की सभी तैयारियां कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें फरहान फिल्म में रणवीर सिंह को भी ले सकते थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फरहान अख्तर ने फिल्म की कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बार कुछ अलग आइडिया के साथ फिल्म की कहानी लिखी जाएगी। डॉन के पिछले पार्ट को आए कई साल बीत चुके हैं और अब फैंस इसके सिक्वल का इंतजार कर रहे हैं। पहले भाग में अमिताभ बच्चन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। वहीं दूसरे पार्ट में शाहरुख खान थे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया।

अब जब फरहान अख्तर ने आखिरकार इस पर काम करना शुरू कर दिया है और रणवीर सिंह पर विचार करने की बात सामने आ रही है, तो कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्ट-3 में रणवीर सिंह नजर आने वासे हैं। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के लिए शाहरुख और अमिताभ बच्चन का नाम फाइनल हो गया है। क्योंकि मेकर्स का मानना है कि वो दोनों फिल्म के लिए परफेक्ट हैं।

बता दें कि साल 2019 में भी खबर आई थी कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन फिर खबर आई कि शाहरुख खान ने राकेश शर्मा की बायोपिक साइन कर ली। हालांकि बाद में वो खबर भी झूठी निकली।

गौरतलब है कि 18 जून को डॉन फिल्म को 44 साल पूरे हो चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म के 44 साल पूरे होने की खुशी मनाते हुए ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया था। जिसमें वो फिल्म के पोस्टर पर साइन करते दिख रहे थे। जिस चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो था अमिताभ के साथ शाहरुख खान का होना। जिससे लोगों ने अनुमान लगाया गया कि आने वाले पार्ट में शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं।