Padmaavat (Padmavati) Box Office Collection Day 14: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। दर्शकों का कहना है कि फिल्म का एक-एक फ्रेम बेहद खूबसूरत है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की एक्टिंग लाजवाब है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फिल्म को लेकर अपने रिव्यू दिए। बॉलीवुड के कई सितारों ने फिल्म के अलावा फिल्म के कलाकार और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म की जमकर तारीफें की।
इसके चलते अपने चौथे हफ्ते में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। वहीं फिल्म अब अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच गई है और अच्छी कमाई कर रही है। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 10 करोड़ रुपए कमाए। शनिवार को फिल्म ने 16 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म ने 20 करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 7 करोड़ रुपए का। मंगलवार को फिल्म ने 6 करोड़ रुपए कमाए और बुधवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन हो गया है- 231 करोड़ रुपए।
#Padmaavat continues to score… [Week 2] Fri 10 cr, Sat 16 cr, Sun 20 cr, Mon 7 cr, Tue 6 cr, Wed 5.50 cr. Total: ₹ 231 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2018
बता दें, फिल्म देखने के बाद करणी सेना ने भी अपना विरोध वापस ले लिया। इसके अलावा हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि फिल्म को अब राज्य में रिलीज करने के लिए पूरी व्यवस्था की जाए। फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं। शाहिद कपूर फिल्म में राजा रतन सिंह की भूमिका में हैं। वहीं रणवीर सिंह इस फिल्म में सबसे ज्यादा हाईलाइट हुए हैं। फिल्म में रणवीर अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं।
#Padmaavat is SUPER-STRONG… [Week 2] Fri 10 cr, Sat 16 cr, Sun 20 cr, Mon 7 cr, Tue 6 cr. Total: ₹ 225.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2018