एक्टर और कॉमेडियन वीरदास के ‘टु इंडिया’ मोनोलॉग से विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर एक्टर वीरदास को खूब ट्रोल किया जा रहा है। जहां फिल्ममेकर अशोक पंडित से लेकर कंगना रनौत तक ने वीरदास की कविता को ‘देश विरोधी’ करार दिया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। वहीं कई लोग वीरदास के सपोर्ट में भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई लोग वीरदास का नाम लेते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधते दिख रहे हैं।

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य़ प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर ‘टु इंडिया’ विवाद पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया। इस दौरान पूर्व आईएएस ने सवाल पूछते हुए कहा- वीर दास खुद को नरेंद्र मोदी समझते हैं? सूर्य़ प्रताप सिंह ने कहा- ‘वीर दास की हिम्मत कैसे हुई ‘भारत में रेप’ होता है ऐसा कहने की? एक स्टैंड अप कामेडियन की इतनी हैसियत कैसे हो गई? वीर दास क्या खुद को नरेंद्र मोदी समझते हैं? जो दिल्ली को ‘रेप कैपिटल’ कहें और जनता उन्हें वोट देकर प्रधानमंत्री बना दे? पर वीर दास से देश को उम्मीदें हैं, उनसे नहीं।’

सूर्यप्रताप सिंह के इस पोस्ट पर ढेरों लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। शाहिद खान नाम के एक यूजर ने कहा- ‘वीर दास के 7 मिनट के वीडियो की अहम बातें-कोविड-19 कुप्रबंधन, लखीमपुर खीरी कांड, वायु प्रदूषण, पीएम केयर्स फंड, पेट्रोल के बढ़ते दाम, कॉमेडियनों पर कार्रवाई, दलाल मीडिया और रीढ़विहीन हस्तियों पर था। भक्त मंडली को सच चुभ गया और उनकी नजर में वीर दास राष्ट्र-विरोधी हो गए।’

मिस्टर परफेक्ट नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘कन्या पूजन और रेप को कोरिलेट करना गलत है। सिर्फ हिंदू को ही टारगेट क्यों? क्या इस देश में सिर्फ हिंदू रहते हैं, कोई अन्य मजहब के लोग नहीं रहते? क्या देश में जितने गलत काम हो रहे हैं सब हिंदू ही करते हैं? अन्य मजहब के लोग गलत काम में इन्वॉल्व नहीं होते हैं? अंधभक्ति से बाहर आएं जनाब।’

धीरज कुमार नाम के यूजर ने लिखा- ‘सर आप तो प्रशासन का हिस्सा रहे हैं, क्या आप बताएंगे कि कहां कमी रह जाती है, जब कंगना जैसे लोग देश के शहीदों का अपमान करते हैं और किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया जाता। वहीं दूसरी और कॉमेडियनस पर FIR कर उन्हें जेल भेजा जाता है। ये किस प्रकार का दोहरा लोकतंत्र है?’