Sonam Kapoor Unseen Childhood Photo: सोशल मीडिया आज के समय में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो किसी को कभी भी वायरल कर सकता है। ट्विटर पर लोग अपने चहेते स्टार्स के बचपन की और अनसीन तस्वीरें शेयर करते हैं। वो उन्हें पहचानने तक का चैलेंज देते हैं। कई बार किसी को आसानी से पहचान लिया जाता है तो कई बार कोई एक्टर पहचान में ही नहीं आता है। ऐसे में अब एक और एक्ट्रेस के बचपन की अनसीन तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपनी मां की गोद में नजर आ रही हैं। फोटो में उन्हें पहचान पाना भी बड़ा मुश्किल हो रहा है।
एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की अनसीन तस्वीर को शेयर किया है। इसे देखकर यकीन कर पाना भी काफी मुश्किल है कि सच में वही हैं। जी हां, अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए हों और फिर भी नहीं पहचान पाए हों तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में दिख रही बच्ची किस स्टार की बेटी है और उनका नाम क्या है?
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही फोटो किसी और की नहीं बल्कि सोनम कपूर की है। जी हां, यकीन नहीं हो रहा है ना? पर ये बचपन की फोटो अनिल कपूर की बेटी की है। तस्वीर में वो अपनी मां सुनीता कपूर की गोद में नजर आ रही हैं। इसमें एक्ट्रेस को बेहद ही क्यूट देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने फोटो को मदर्स डे के मौके पर शेयर किया था, जो कि अब वायरल हो रही है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
फिल्मों में आने से पहले किया था वेट्रेस की जॉब
9 जून, 1985 को हिंदी सिनेमा के नामी परिवार में जन्मी सोनम कपूर ने आज ग्लैमर वर्ल्ड में अच्छा खासा मुकाम हासिल किया है। लेकिन, उनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि एक्ट्रेस फिल्मों में आने से पहले स्कूल के दिनों में वेट्रेस की नौकरी कर चुकी हैं। सोनम ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा खुद किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए सिंगापुर चली गई थीं। उन दिनों उन्हें पॉकेट मनी नहीं मिला करती थी। इसकी वजह से उन्हें कम पैसों में जंक फूड खाना पड़ता था और इस तरह से वो मोटी भी हो रही थीं। ऐसे में उन्हें रेस्त्रां में मजबूरी में जॉब करनी पड़ी थी।
‘नीरजा’ एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने चार्ली नाम के एक रेस्त्रां में वेट्रेस की जॉब की थी। उस समम उनकी उम्र 15 साल थी। हालांकि, उन्होंने इस जॉब महज एक हफ्ते के लिए की थी।