2003 में सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की एक फिल्म रिलीज हुई, जिसे बच्चों ने तो पसंद किया ही साथ ही बड़े और बूढ़ों ने भी पसंद किया, जिसके आज 3 पार्ट बन चुके हैं। इस मूवी के जरिए ऋतिक की छह उंगलियों के राज के बारे में लोगों पता चला साथ ही उनकी छह उंगलियों वाला फॉर्मूला भी हिट हो गया। उस दौर में ऐसा साइंस फिक्शन मूवी का आना दर्शकों के लिए एक अद्भुत तोहफा था। इसमें दोनों स्टार्स की एक्टिंग और केमिस्ट्री को काफा पसंद किया गया। साथ ही फिल्म में एक रोल और रहा था, जो दर्शकों और खासकर बच्चों को बहुत पसंद आया था वो था जादू का कैरेक्टर, जिसे में फिल्म में एक एलियन के तौर पर दिखाया गया है। ऐसे में चलिए बताते हैं आपको कि इस रोल को किसने प्ले किया था।
ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘कोई मिल गया’ को 2003 में ग्रैंड सक्सेस मिली थी। इसे प्रोड्यूस करने वाले खुद राकेश रोशन थे। इसकी सक्सेस के बाद उन्होंने फिल्म के बारे में बात की थी और बॉलीवुड हंगामा से फिल्म के कैरेक्टर जादू को लेकर बताया था कि फिल्म में एक एलियन को क्यूट दिखाने का आइडिया किसी को नहीं आया था। कोई उनकी क्रिएटीविटी को समझ नहीं पा रहा था।
राकेश रोशन ने बताया कि हॉलीवुड में बर्ड्स और एनिमल्स को लेकर फिल्में बनाई जाती हैं और उन्हें सभी पसंद भी करते हैं तो उनका मानना था कि ऐसी फिल्में यहां क्यों नहीं बन सकती हैं। उन्होंने सभी को बताया कि वो एलियन को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। राकेश ने एलियन को लेकर अपनी सोच के बारे में बताया था कि भले ही उन्होंने इसे देखा नहीं था लेकिन, उनके जहन में एक छोटा सा, गहरी आंखों वाला हो और वो कुछ बोले ना लेकिन आंखों से ही बात करे। लोग कमर्शियली हिट करने की बात करने लगे तो वो वहां से हट गए। उन्होंने अपनी पत्नी को इसके बारे में बताया और उनसे कहा कि एलियन बच्चों के साथ खेलने वाला होना चाहिए। फिर उन्होंने स्टोरी पूछी तो राकेश ने वो नरेट की। इसके बाद अगली सुबह उन्होंने उन्हें जादू की ड्रॉइंग दिखाई। जहां से उनको जादू का आइडिया आया।
बेटे को लेकर सता रहा था राकेश रोशन को डर
राकेश रोशन ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि वो एलियन को लेकर फिल्म तो बना रहे थे लेकिन, उनको बेटे के करियर का भी डर सता रहा था क्योंकि इससे पहले उनकी फिल्म ‘प्रेम की दीवानी’ फ्लॉप हुई थी। ऐसे में उनको लगा कि उनकी इस फिल्म को कोई देखने ही नहीं आएगा। वो बेटे का करियर दांव पर लगा रहे थे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ फिल्म रिलीज हुई और इसे लोगों ने खूब प्यार दिया। राकेश रोशन को ऋतिक के साथ पहला शॉट देने के बाद ही इस बात का एहसास हो गया था कि ये फिल्म हिट होगी।
कौन बना है फिल्म में ‘जादू’?
इसके साथ ही अगर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में जादू की बात की जाए तो इसे एक्टर इंद्रवदन ने प्ले किया था। आप भले ही इस नाम से परिचित ना हों लेकिन, उन्होंने फिल्मों में छोटे उस्ताद का रोल निभाया है। वो अपने करियर में ‘बलवीर’, ‘जबान संभाल’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। बताया जाता है कि जादू के रोल के लिए 40 लोगों की टेस्टिंग की गई थी लेकिन, सेलेक्शन इंद्रवदन का हुआ था। इसके लिए उन्हें अपना काफी वजन कम करना पड़ा था। हिंदुस्तान ने रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा कि जादू के लिए ड्रेस ऑस्ट्रेलिया से बनकर आई थी और इसे तैयार करने में 1 साल का वक्त लगा था। इस कॉस्ट्यूम का वजन भी करीब 15 किलो था। इतना ही नहीं, बताया जाता है कि फिल्म में जादू के सीन को शूट करने में भी करीब 5 घंटे का वक्त लगता था।
बहरहाल, अगर बात की जाए इंद्रवदन कहां हैं तो वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। 28 सितंबर, 2014 को उनका निधन हो चुका है।