जीएसटी परिषद ने 18 जुलाई को रोजमर्रा की कई चीजों पर 5% जीएसटी लगा दी है। आटा, चावल, दूध से लेकर दही जैसे खाद्य पदार्थ पर टैक्स लग गया है, जिसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि महंगाई के मुद्दे पर मुंह में दही मत जमा लेना, उस पर भी टैक्स लग गया है। जिसके बाद तमाम यूजर्स ने उनके ट्वीट पर कमेंट्स किए हैं।
ऋचा चड्ढा ने पत्रकार का ट्वीट शेयर करते हुए ये बात लिखी। पत्रकार ने अपने ट्वीट में लिखा था,”75 साल में पहली बार नॉन ब्रांडेड अनाज पर टैक्स वसूलेगी सरकार। ऐतिहासिक!”
इसके अलावा वरुण गांधी ने भी खाद्य पदार्थों पर लगे टैक्स को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,”आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू है। रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया ये फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा। जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं।”
वरुण गांधी के ट्वीट पर तमाम लोगों ने उनकी खिंचाई की है। विवेक सिंह ने लिखा,”तुम्हें भाजपा से अनेकों शिकायत हैं परंतु फिर भी भाजपा में टिके हो। आख़िर क्यों? छोड़ दो भाजपा भई! और जाओ जहां जिस पार्टी में मन करे, कोई अन्य दल तुम्हें लेता नहीं क्या?” डॉ. दिपेंद्र सिंह ने लिखा,”देश को फिर से गुलामी की तरफ ले जाया जा रहा है, आपको अब घर से निकल कर सड़क पर संघर्ष करना चाहिए। लाखों युवा आपकी तरफ देख रहे हैं।”
इनके अलावा एक्टर प्रकाश राज ने भी जीएसटी का विरोध किया है। उन्होंने भी ट्विटर पर पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये चीटिंग करते हैं।
आपको बता दें कि खुले चावल, आटा, दही व दूध आदि के दामों पर फिलहाल जीएसटी नहीं लगाई कई है। केवल पैक्ड दही, लस्सी, छाछ, पनीर, आटा और चावल पर 5 फीसदी जीएसटी लगाई गई है। यदि ये सामान ग्राहक के सामने खुले तौल कर बेचे जाएंगे तो उनपर जीएसटी लागू नहीं होगी।