कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण की वजह से फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी। शूटिंग ना होने और काम ना मिलने की वजह से कई सेलेब्स आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। अब इस फेहरिस्त में दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) का नाम भी जुड़ गया है। नुपुर अलंकार की सारी सेविंग्स खत्म हो चुकी है और इन दिनों वो आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल पीएमसी बैंक के कोलेप्स होने से नुपुर अलंकार की सारी जमापूंजी डूब गई। नुपुर इस आर्थिक नुकसान से उबर भी नहीं पाई थीं कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस महामारी ने उनके हालात इतने खराब कर दिए कि पैसों की कमी के चलते नुपुर अपनी मां का इलाज कराने में भी असमर्थ हैं। नुपुर अलंकार ने अपनी ज्वैलरी बेचकर भी पैसे लिए थे।
नुपुर अलंकार की मदद के लिए अब उनकी दोस्त और जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे आगे आई हैं। रेणुका ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी दोस्त नुपुर की मदद के लिए अपील की है। रेणुका ने लिखा, ‘मेरे एक बहुत ही प्रिय मित्र, नुपुर अलंकार को अपने सारे पैसे दुर्भाग्य से पीएमसी बैंक में फंसने के कारण बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नुपुर अपनी बीमार मां की देखभाल करती रही हैं और काम करके जो भी आमदनी होती है उससे अपना खर्च चलाती हैं।’
रेणुका शहाणे ने आगे लिखा, ‘लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया है ऐसे में उनके पास पैसों की कमी हो गई है। उसकी मां को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है, जिसमें बहुत खर्च होने वाला है। मैं उनकी मां के इलाज के लिए उनका एकाउंट नंबर शेयर कर रही हूं। आप जो भी मदद कर सकते हैं, दान करें।’ नुपुर ने रेणुका को इस मदद के लिए धन्यवाद दिया है।