Diwali 2019, Shahrukh Khan, Aishwarya Rai Bachchan: शाहरुख खान बडे़ पर्दे पर एक्शन-फाइटिंग सीन्स करते और लाइफ सेवियर हीरो के तौर पर दिखाई देते हैं। लेकिन शाहरुख खान रियल लाइफ में भी कुछ ऐसे ही हैं। मौका था दिवाली पार्टी का, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद थे। बी टाउन की सबसे आलीशान दिवाली पार्टियों में से एक Jalsa Diwali Bash चल रही थी। इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन, अपने पति अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, शाहरुख-गौरी जैसे बड़े बड़े सितारे शामिल थे। तभी एक बड़ा हादसा होते होते बचा।

पार्टी में ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर के लहंगे में आग लगने ही वाली थी कि तभी शाहरुख खान लाइफ सेवियर की तरह आए और उन्हें बचा लिया। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की मैनेजर अर्चना सदानंद (Archana Sadanand) के लहंगे में आग लग गई थी कि तभी शाहरुख ने फुर्ती से उनके पास पहुंच कर आग बुझाई। रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना को आनन-फानन में नवरात्रि अस्पताल ले जाय़ा गया। अर्चना बर्न हुई हैं, इंफेक्शन न फैले इसके लिए उन्हें ICU में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि डॉक्टरों ने बताया कि अर्चना 15 पर्सेंट जली हैं।

सोर्स के मुताबिक- ‘सुबह के 3 बज रहे थे। अभी भी कुछ गेस्ट बाकी थे। अर्चना अपनी बेटी के साथ थीं जब उनके साथ ये दुर्घटना हुई। उस वक्त किसी को कुछ भी नहीं सूझ रहा था कि क्या हो गया और अब क्या करना है। ऐसे में शाहरुख खान फुर्ती के साथ अर्चना के पास गए औऱ आग बुझाने लगे। शाहरुख को भी थोड़ी चोट आई है और हाथ जले हैं। उन्होंने आग अपनी जैकिट से बुझाने की कोशिश की।’

सोर्स ने आगे कहा- ‘ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना उस वक्त एक फिल्ममेकर से बात कर रही थीं। तभी तुरंत शाहरुख खान और जावेद जैफरी ने देख लिया और वह उनकी तरफ भागेष। उन्हें आईसीयू में तुरंत भर्ती कराया गया।’ इस पार्टी में शाहरुख खान और गौरी को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने खासस आमंत्रण दिया था।

बता दें, ऐसा ही कुछ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ भी हुआ। उनके लहंगे में भी दिवाली पार्टी में आग लग गई थी। एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ हुई इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी।