Divya Kumar Khosla, Sonu Nigam: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज्म की बहस थमती नहीं दिख रही है। अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने सोनू निगम पर पलटवार किया है और उनके अबु सलेम संग कथित रिश्तों की जांच की भी मांग की। बता दें कि सोनू निगम ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर म्यूजिक इंडस्ट्री का हाल बयां किया था। उन्होंने कहा था कि यहां सिर्फ दो कंपनियां ही राज करती हैं।
उन्होंने भूषण कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अब कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने कहा है कि सोनू निगम टी-सीरीज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। दिव्या ने एक जवाबी वीडियो जारी किया है, जिसमें वे सोनू निगम के आरोपों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब देती दिखाई देती हैं। दिव्या वीडियो में कहती हैं- ‘कुछ दिनों से सोनू निगम कैंपेन चला रहे हैं टी-सीरीज औऱ भूषण कुमार के खिलाफ। टी-सीरीज ने हमेशा नए लोगों को मौका दिया। अपनी खुद की फिल्म में मैंने 10 नए लोगों को मौका दिया। ‘टी सीरीज ने ही ब्रेक दिया और अब ऐसा आरोप?’ सोनू निगम पर बरसीं भूषण कुमार की पत्नी, कहा- अहसान फरामोश
सोनू निगम जी से मैं पूछना चाहती हूं कि आप भी तो लेजेंड हैं, तो आप कितने लोगों को आगे लाए, कितने लोगों की आपने मदद की? आप तो कभी नहीं आए हमारे पास कि भाई इन्हें मौका दे दो? अपने आपको छोड़ कर आपने किसी को भी चांस नहीं दिया औऱ आप हमें कह रहे हैं कि हमने किसी को चांस नहीं दिया? 70 % लोग बाहर से हैं और हम उन्हें चांस देते हैं।’
दिव्या ने आगे कहा- ‘दूसरी बात आपने कहा कि भूषण आपके पास आए औऱ कहा कि मुझे बालासाहेब से मिला दो, स्मिता ठाकरे से मिला दो, प्लीज सहाराश्री से मिलवा दीजिए। मैं आपको बता दूं कि सोनू निगम जी 5 रुपए में दिल्ली की रामलीला में गाना गाते थे। वहां से इन्हें गुलशन कुमार जी ने स्पॉट किया औऱ फ्लाइट की टिकट करा कर बॉम्बे बुलाया। गुलशन जी ने आपसे कहा कि वह आपको बड़ा सिंगर बनाएंगे। लेकिन बदले में आपने क्या किया? जब वह हादसा हुआ था तब आपने कंपनी का साथ छोड़ दिया था और दूसरी कंपनी जॉइन कर ली थी..।’ यहां देखें पूरा वीडियो:-